Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जीतन राम मांझी ने तेजस्वी को बताया पुत्र समान बिहार का युवा नेता, जानें इसके सियासी मायने

जीतन राम मांझी Jeetan Ram Manjhi

जीतन राम मांझी

पटना। हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने बुधवार को राजद नेता तेजस्वी यादव की तारीफ की है। उन्हें पुत्र समान और बिहार का युवा नेता बताया है। बता दें कि तेजस्वी यादव ने जीतन राम मांझी के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उनके स्वास्थ्य की कामना करते हुए एक ट्वीट किया था, जिस पर जीतन राम मांझी ने यह जवाब दिया है।

तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर लिखा कोरोना संक्रमण से प्रभावित पूर्व मुख्यमंत्री आदरणीय श्री जीतन राम मांझी जी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं। ईश्वर से प्रार्थना है कि वो यथाशीघ्र स्वस्थ होकर पुनः सामाजिक जीवन में योगदान देने के लिए उपलब्ध रहें। इस पर जीतन राम मांझी ने जवाब देते हुए तेजस्वी की तारीफ की और लिखा, ‘धन्यवाद पुत्र समान बिहार के युवा नेता तेजस्वी यादव।

भीषण सड़क हादसा: गैस टैंकर और रोडवेज बस में जबर्दस्त टक्कर, सात की मौत
मांझी के इस ट्वीट के बाद सियासी गलियारे में एक बार और हलचल तेज हो गई हैं। राजनीतिक चर्चाओं के मुताबिक हिदुस्तान आवाम मोर्चा के अध्यक्ष बिहार की एनडीए सरकार और केंद्र की सियासत में कद और अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने को लेकर ऐसी बयानबाजी कर रहे हैं।

इससे कुछ दिन पहले ही उन्होंने किसान आंदोलन को लेकर आंदोलन करने की बात कही थी। बिहार चुनाव से पहले जीतन राम मांझी महागठबंधन का हिस्सा थे, लेकिन नीतीश की तारीफ कर नए राजनैतिक समीकरण बनाने के संकेत दिए। इसके बाद जीतन राम महागठबंधन को छोड़कर जदयू में शामिल हो गए।

बता दें कि हम पार्टी अब तक तीन बार पाला बदल चुकी है। बिहार चुनाव में हम को चार सीटें हासिल हुई थीं। अब जीतन राम मांझी का तेजस्वी यादव को बिहार का युवा नेता कहकर बुलाना किस ओर संकेत दे रहा है, ये तो आने वाला समय ही बताएगा।

Exit mobile version