श्रीनगर। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक जवान ने सोमवार को यहां खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सीआरपीएफ जवान ने सुबह अपने सर्विस राइफल से स्वयं को गोली मार ली। रामबाग के समीप ग्रुप सेंटर में गोली चलने की आवाज सुनकर दूसरे जवान मौके पर पहुंचे तो उसे रक्त से लथपथ पाया। जवान को तत्काल अस्पताल ले जाया गया , जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
कोरोना वायरस ने दुनिया के 188 देशों को लिया अपनी गिरफ्त में, 1.62 करोड़ लोग संक्रमित
मृतक की पहचान पश्चिम बंगाल निवासी पिंटू मंडल के रूप में की गयी है। उसके आत्मघाती कदम उठाये जाने के बारे में अभी तात्कालिक पता नहीं चल सका है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आवश्यक तहकीकात कर रही है।