नई दिल्ली| कंगना रनौत अपने बेबाक बोलों की वजह से सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। वह इन दिनों कंगना रनौत सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद से लगातार अपनी बातें खुलकर सामने रख रही हैं। वहीं कंगना ने कहा है कि सुशांत की मौत का जिम्मेदार बॉलीवुड में व्याप्त नेपोटिज्म है और कंगना रनौत ने एक टीवी इंटरव्यू में करण जौहर, महेश भट्ट और आदित्य चोपड़ा पर सनसनीखेज आरोप लगाए थे। कंगना के इस बयान के बाद बॉलीवुड से लेकर सोशल मीडिया तक नेपोटिज्म को लेकर लगातार बहस हो रही है। इसी बीच कंगना ने करीना कपूर के नेपोटिज्म से जुड़े एक बयान को आढ़े हाथों लिया है और खुलकर उसकी आलोचना की है। कंगना की टीम ने ट्वीटर पर ट्वीट कर करीना के कई सवाल भी पूछे।
जानिए सुशांत केस में क्वारंटइन होने के डर से कैसे काम कर रही है बिहार पुलिस
हाल ही में करीना के एक इंटरव्यू में कहा था कि 21 साल तक फिल्म इंडस्ट्री में मैं सिर्फ नेपोटिज्म के चलते नहीं टिक पाई हूं। हां ये संभव भी नहीं है। क्योंकि मैं उन सुपरस्टार्स के बच्चों की एक लंबी लिस्ट बना सकती हूं जो ये नहीं कर पाए। फैमिली बैकग्राउंड की वजह से उन्हें सब कुछ नहीं मिला है। करीना ने कहती हैं कि उन्हें नहीं लगता कि उन्होंने जो कुछ भी पाया है वो सिर्फ कपूर परिवार का टैग होने की वजह से मिला है। वह कहती हैं कहीं भी टिकने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती हैं जो मैंने भी किया है।
करीना का ऐसा बयान आते ही बेबाक क्विन कंगना की टीम ने अपने सोशल अकाउंट से एक नहीं बल्कि कई सारे ट्वीट कर करीना को आंड़े हाथों लिया। इन ट्वीट में कंगना रनौत टीम ने लिखा है, ‘जी हां, करीना जी, दर्शकों ने आपको रिच और फेमस बनाया लेकिन उन्हें नहीं पता था कि सफलता मिलने के बाद आप बॉलीवुड को बुलीवुड बना देंगी। आप बताइए कि आपके दोस्त ने कंगना से क्यों कहा कि वो इंडस्ट्री छोड़कर चली जाए ?’
एक और ट्वीट में ये लिखा है कि आखिर क्यों सुशांत को प्रॉडक्शन हाउसेज में बैन किया गया? आखिर उन्होंने क्यों कंगना को एक डायन कहा और सुशांत को रेपिस्ट? आखिर आपकी व्यवस्था कंगना और सुशांत को बाइपोलर क्यों बोलती है? आखिर क्यों आपके नेपो किड्स ने शादी का वायदा करके क्रिमिनल केस कर दिया? आखिर क्यों कंगना और सुशांत को बॉलिवुड में अकेल छोड़ दिया गया और किसी पार्टी में नहीं बुलाया जाता था? कोई भी उनकी फिल्म रिलीज या बर्थडे या सफलता पर विश भी नहीं करता था।’
आदित्य ठाकरे के बाद अब सूरज पंचोली बोले- बेहतर होगा मैं इस मामले में कुछ ना बोलूं
एक और ट्वीट में कंगना की टीम ने लिखा, ‘सभी नेपोटिजम किड्स के लिए चेतावनी, टॉपिक को भटकाओ मत। हमें तुम्हें मिले फायदे से कोई दिक्कत नहीं है, हमारी समस्या इससे है कि तुम हमें किस तरह ट्रीट करते हो, तुम्हारे चिढ़ाने और गुटबाजी के कारण सुशांत का मर्डर हुआ है। तुम लोगों ने उसे रेपिस्ट कहा और वो रोया भी लेकिन तुमने कभी उसके काम के लिए उसकी तारीफ नहीं की। चलो, इस बारे में बात करते हैं। तुमने कितनी फिल्में की या तुम्हारे पास कितनी ड्रेसेज हैं यह टॉपिक नहीं है। मुद्दे की बता पर आओ।’