नई दिल्ली| बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को एक्टिंग के अलावा उनकी बेबाकी के लिए जाना जाता है। वह हर मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रखती हैं। कंगना सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से नेपोटिज्म समेत कई मुद्दों को लेकर काफी मुखर हैं। कंगना इस मामले में आए दिन फिल्म इंडस्ट्री के एक तबके पर निशाना साधती रहती हैं।
सोनू सूद ने विराट-सचिन के बल्लों की मरम्मत करने वाले अशरफ चौधरी की ऐसे की मदद
कंगना रनौत ने ट्विटर अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है। इसमें एक तरफ कंगना की तस्वीर है तो दूसरी ओर रणबीर कपूर, करण जौहर, आलिया भट्ट और वरुण धवन की फोटो। कंगना की तस्वीर पर जहां ‘सैनिटाइजर’ लिखा तो वहीं बाकी सेलेब्स की फोटो पर ‘वायरस’ लिखा है।
कंगना ने इस फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘चूहों वापस बिल में चले जाओ वरना गब्बर आ जाएगा। फिल्मी स्टाइल हूल देनी है तो ऐसे देते हैं। हैशटैग बॉयकॉट कंगना ट्रेंड से मुझे डर नहीं लगता जाओ कुछ और ट्राई करो।’
सुशांत केस में सिद्धार्थ पिठानी ने बताया, 14 जून का पूरा किस्सा
बताते चले कि कुछ दिन पहले कंगना ने भारत सरकार से करण जौहर का पद्म श्री सम्मान वापस लेने की मांग की थी। उन्होंने ट्विटर पर लिखा था, ‘मैं भारत सरकार से अनुरोध करती हूं कि करण जौहर का पद्मश्री सम्मान वापस ले लिया जाए। उन्होंने खुलेआम मुझे एक इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर धमकाया था और यह इंडस्ट्री छोड़ देने के लिए कहा था।