नई दिल्ली| कंगना रनौत के भाई की रिसेप्शन पार्टी की फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। कंगना ने भी पार्टी से कई फोटोज शेयर की थीं. लेकिन अब उन्होंने अपने डांस का एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में कंगना हिमाचल के फोक म्यूजिक पर डांस कर रही हैं। वीडियो शेयर करते हुए कंगना ने लिखा, ‘मुझे हर ट्रेडिशन के लोक गीत पसंद हैं। यह कंगारी गाना है जिसे पहाड़ी आर्टिस्ट्स ने गाया है मेरे भाी के धाम में। इस गाने का मतलब बहुत सिंपल है-एक महिला अपनी मां के लिए प्यार जाहिर कर रही है।’
रिसेप्शन में कंगना का पहाड़ी लुक दिखा। उन्होंने साड़ी के साथ पहाड़ी शॉल और टोपी पहनी थी।
शाहिद कपूर ने पत्नी मीरा के साथ शेयर की रोमांटिक फोटो
कंगना रनौत ने भाई की शादी की पूरी जिम्मेदारी ली और इसके लिए उन्होंने करोड़ों रुपये खर्च किए हैं। कंगना की बहन रंगोली ने इसकी जानकारी दी है। रंगोली ने लिखा, मैं कई सुपरस्टार्स को जानती हूं जो अपनी शादी ऐसी शाही डेस्टिनेशन पर करते हैं। लेकिन मैं किसी ऐसे को नहीं जानती जिसने अपने भाई/बहन के लिए ऐसा किया हो जैसा कंगना ने किया है।
कंगना ने ना सिर्फ करोड़ों रुपये खर्च कर दिए बल्कि 1 साल से हर छोटी डिटेल पर लगातार काम किया। कंगना में बहुत कुछ है लेकिन दुख की बात है कि लोग उनके तेज और निडर साइड पर ही फोकस करते हैं। अपने आसपास के लोगों में घुलमिल जाना उनका प्यारा स्वभाव उनकी सबसे बड़ी ताकत है… इमोशनल फील कर रही हूं, बहुत इमोशनल फील कर रही हूं।