Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कानपुर : रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड को उड़ाने की मिली धमकी, आरोपी गिरफ्तार

रेलवे स्टेशन उड़ाने की धमकी

रेलवे स्टेशन उड़ाने की धमकी

उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां किसी अज्ञात शख्स ने कानपुर रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड को बम से उड़ाने की धमकी दी है। इस घटना से पुलिस- प्रशासन के होश उड़ गए। हालांकि, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए धमकी देने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल, पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। साथ ही मामले की जांच भी शुरू कर दी गई है।

जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने सर्विलांस की मदद से उसकी लोकेशन ट्रेस कर आरोपी को गिरफ्तार किया है। युवक के पास से पुलिस को फर्जी पहचान पत्र और मोबाइल बरामद हुआ है, जिससे उसने फोन किया था। पुलिस मामले की विस्तार से जांच कर रही है।

बरेली : ‘लव जिहाद’ के आरोपी को जेल भेजा गया, कोर्ट में दर्ज होगा लड़की का बयान

आपको बता दें कि बाबू पुरवा इलाके का रहने वाले अरशद अली ने शनिवार को टोल फ्री नंबर पर फोन कर रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी दी थी। इसके बाद रोडवेज टोल फ्री नंबर पर फोन कर झकरकटी बस अड्डे, एक अस्पताल और स्वीट हाउस को भी बम से उड़ाने की धमकी दी। इसके बाद जीआरपी के साथ ही विभिन्न थानों की पुलिस जांच- पड़ताल में जुट गई।

झकरकटी बस अड्डे के पास एक होटल से गिरफ्तार कर लिया

बागपत : दिनदहाड़े लोहा व्यापारी का अपहरण, 1 करोड़ की मांगी फिरौती

वहीं, सर्विलांस टीम को भी इस मामले में लगाया गया जिसने आरोपित की लोकेशन ट्रेस की। इसके बाद बाबू पुरवा पुलिस ने उसे झकरकटी बस अड्डे के पास एक होटल से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अरशद अली के पास से एक वोटर आईडी कार्ड बरामद हुआ, जिसमें उसने अपना नाम राहुल सिंह दर्ज कराया है। पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है।

Exit mobile version