कानपुर। कानपुर हिंसा (Kanpur violence) मामले में पुलिस ने बाजार बंदी के पोस्टर छापने वाले प्रिंटिंग प्रेस मालिक (Printing press owner) को भी आरोपी बना दिया है। पुलिस का कहना है कि ऐसे पोस्टर छापने से पहले मालिक को पुलिस को सूचना देना चाहिये था। उन्होंने नियमों का पालन नहीं किया। मालिक को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।
कानपुर हिंसा (Kanpur violence) मामले में जांच कर रही एसआईटी ने पाया कि प्रमुख आरोपी हयात जफर हाशमी ने बाजार बंदी को लेकर पोस्टर व पर्चे छपवाया था।
पोस्टर और पर्चों की जांच हुई तो पता चला कि यह पोस्टर ब्रह्मनगर स्थित रोमा ग्राफिक प्रिंटिंग प्रेस से छपवाये गये थे। पोस्टर छपवाने हयात जफर के करीबी व साजिश में शामिल सूफियान व जावेद पहुंचे थे।
डीसीपी पूर्वी प्रमोद कुमार ने बताया कि प्रेस मालिक ने शंकर ने नियम विरुद्ध पोस्टर व पर्चे छापे थे। लिहाजा प्रेस मालिक को भी आरोपी बनाया गया है।
कानपुर हिंसा: पोस्टर लगते ही सरेंडर करने लगे उपद्रवी, अबतक 50 गिरफ्तार
उसको हिरासत में ले लिया गया है। बताया कि जब उपद्रवी बवाल के पोस्टर छपवाने आए तो प्रेस मालिक शंकर को पुलिस को सूचना देनी चाहिए थी, जो कि नहीं दी गई।