Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कानपुर : पत्नी ने घर जाने से किया इंकार, पति ने ससुरालियों को किया आग के हवाले

fire

fire

कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर में जूही थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक सनकी पति ने पत्नी के साथ न चलने पर दुधमुहें बच्चे समेत ससुरालियों को पेट्रोल डालकर आग लगा दी। आग से घिरे ससुरालियों की चीखें सुनकर मोहल्ले वालों की नींद खुल गई और उन्हें बाहर निकाला गया। गनीमत यह रही कि डेढ़ माह का दुधमुहां बच्चा आग की लपटों में झुलसने से बच गया। वहीं परिवार के छह झुलसे लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ऑस्ट्रेलिया बेहतर स्थिती में, लेकिन भारत पलटवार कर सकता हैः लाबुशेन

पुलिस की चार टीमों ने घटना के बाद फरार हरदोई निवासी आरोपी दामाद की तलाश शुरु कर दी है। पुलिस ने कहा कि जूही थानाक्षेत्र के रत्तूपुरवा इलाके में बीबी का हाता में रहने वाली मनीषा की शादी साढ़े तीन साल पूर्व हरदोई के मुकेश कुमार से हुई थी। डेढ़ माह पूर्व दोनों के बेटा हुआ। बच्चे के जन्म के बाद पति से अनबन के चलते पत्नी दुधमुहें बेटे को लेकर एक माह पूर्व अपने मायके कानपुर आ गई।

मेथी के तेल सेहत के लिए है फायदेमंद, डायबिटीज में होता है इस्तेमाल

गुरुवार को मनीषा से मुकेश ने मोबाइल पर बात कर मायके से लौटने की बात कही। कॉल के दौरान उसका पत्नी से इस बात को लेकर विवाद हो गया और उसने पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देते हुए कॉल काट दी। सिरफिरा दामाद शुक्रवार की भोर ससुराल पहुंचा और दरवाजा न खोलने पर उसने बाहर से कुंडी बंद कर दी। इसके बाद पेट्रोल डालकर आग लगा दी। पेट्रोल के चलते आग से पूरा कमरा घिर गया और उसमें दुधमुहां बच्चा समेत परिवार के साथ सात लोग फंसकर चीखने लगे। घटना के बाद दामाद मौके से भाग निकला। हैं।

Exit mobile version