नई दिल्ली| प्रोड्यूसर करण जौहर ने ड्रग्स को लेकर अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को खारिज कर दिया है। उन्होंने ऑफिशियल स्टेंटमेंट जारी कर कहा कि 2019 में उनके घर पर हुई पार्टी में ड्रग्स का इस्तेमाल नहीं किया गया था। मालूम हो कि सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग एंगल आने के बाद एक बार फिर इस पार्टी का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें दीपिका पादुकोण, रणबीर कपूर, शाहिद कपूर, वरुण धवन, मलाइका अरोड़ा, अर्जुन कपूर और अन्य सितारे शामिल हुए थे।
ऋषि कपूर को याद कर बोले रणधीर- वह मेरे लिए भाई से ज्यादा एक दोस्त थे
करण जौहर ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक लंबी-चौड़ी पोस्ट लिखकर शेयर की है। उन्होंने लिखा, ‘मैंने पिछले साल ही स्पष्ट कर दिया था कि 28 जुलाई, 2019 को मेरे घर पर जो पार्टी हुई थी, उसमें ड्रग्स का सेवन किया गया था। मैं फिर से कहता हूं कि ये आरोप निराधार और झूठे हैं। उस पार्टी में किसी भी ड्रग्स का सेवन नहीं किया गया था।’
करण जौहर ने आगे कहा कि न मैं ड्रग्स का सेवन करता हूं और न ही इस तरह के किसी मादक पदार्थों के सेवन का प्रोत्साहन करता हूं। ऐसी खबरों से मेरे, मेरे परिवार और साथ काम करने वाले लोगों को मानसिक पीड़ा हो रही है। वे नफरत और मजाक का शिकार हो रहे हैं।
View this post on Instagram
करण ने कहा, ‘बताया जा रहा है कि क्षितिज प्रसाद और अनुभव चोपड़ा मेरे सहयोगी/करीबी सहयोगी हैं। मैं यह बताना चाहता हूं कि मैं इन्हें निजी तौर पर नहीं जानता हूं। दोनों व्यक्तियों में से कोई भी मेरा सहायक या करीबी सहयोगी नहीं है। न तो मैं और न ही धर्मा प्रोडक्शंस, इस बात के लिए जिम्मेदार नहीं हो सकते हैं कि लोग अपनी निजी जिंदगी में क्या करते हैं।’