नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कश्मीर पंडित की हत्या करने दिल्ली आए दो आरोपियों को अवैध हथियार देने वाले अवैध हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के इशारे पर कश्मीरी पंडित सुशील की हत्या की सुपारी दी गई थी। आईएसआई ने सुपारी प्रतिबंधित आतंकी संगठन खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स के फरार रणदीप उर्फ रोमी को दी थी। रणदीप ने सुपारी आगे दी थी।
अवैध हथियार तस्कर हाजी शमीम उर्फ शमीम पिस्टल(55) के कब्जे से पांच पिस्टल व 20 कारतूस बरामद किए गए हैं। स्पेशल सेल डीसीपी (नई दिल्ली रेंज) प्रमोद कुशवाह ने बताया कि एसीपी ललित मोहननेगी की देखरेख में इंस्पेक्टर संजय गुप्ता की टीम ने उत्तरी लद्दावाला, मुजफ्फरनगर यूपी निवासी हाजी शमीम उर्फ शमीम को जांच के बाद मुजफ्फरनगर, यूपी से 19 जनवरी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास पश्चिमी बंगाल व मुंगेर, बिहार से विदेशी पिस्टल आती थीं और ये आगे एक विदेशी पिस्टल दो-दो लाख रुपये में बेचता था। आरोपी बिहार से ही रॉ मेटेरियल लाता था और मुजफ्फरनगर में ही अवैध हथियार बनाता था।
आरके पुरम पुलिस ने सुखविंदर और लखन राजपूत को आरके पुरम इलाके से 26 फरवरी, 21 को गिरफ्तार किया था। दोनों आरोपियों ने बताया कि वह कश्मीर पंडित व सामाजिक कार्यकर्ता सुशील पंडित की हत्या करने दिल्ली आए थे। इस बाबत आरके पुरम थाने में मामला दर्ज किया गया था और मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच स्पेशल सेल को सौंप दी गई थी।
सेल में तैनात इंस्पेक्टर संजय गुप्ता की टीम तीन और आरोपी मोहित उर्फ प्रिंस उर्फ टूटी, जगदीप उर्फकाका व रोहित चौधरी को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। अब हाजी शमीम को गिरफ्तार किया गया है। जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने के समर्थन पर बोलने पर सुशील पंडित की हत्या करने के लिए आईएसआई ने बोला था।
20 मंज़िला इमारत में लगी भीषण आग में 2 की मौत, 19 झुलसे
मंगलौरा, करनाल हरियाणा निवासी रोहित चौधरी का भाई राहुल भारतीय सेना में सिपाही हैं और ड्रोन हैंडलिंग में माहिर था। पंजाब पुलिस ने ड्रोन के जरिए पाकिस्तान से ड्रग्स मंगाने के आरोप में राहुल को गिरफ्तार किया था। राहुल अभी जेल में है। तब रोहित को पाकिस्तान से कई फोन आए थे और उसे पाकिस्तान से पैसा भी आया था।
रोहित पाकिस्तान संपर्कों के जरिए रणदीप उर्फ रोमी के संपर्क में आया। इसके बाद वह ड्रग्स की तस्करी में शामिल हो गया। अमृतसर, पंजाब निवासी रोमी खालिस्तान जिंदा फोर्स का सदस्य है। रोमी पाकिस्तान के सहारे वर्ष 2014 से ड्रग्स तस्करी का अंतरराष्ट्रीय गिरोह चला रहा है और विदेश में छिपा हुआ है।
आईएसआई ने रोमी को कश्मीर सामाजिक कार्यकर्ता सुशील पंडित की हत्या करने के लिए कहा था। रोमी ने रोहित चौधरी को आगे बोला। रोहित ने दो फरार बदमाश जगदीप उर्फ काका व उसके साथी को दो शूटरों को इंतजाम करने को कहा और 50 लाख रुपये देने की बात कही। इन दोनों ने छिपने के दौरान रोहित के कहने पर मेरठ में एक हत्या की थी। जगदीप ने ये सुपारी आगे अपने पुराने साथी मोहित उर्फ प्रिंस को दी और 40 लाख रुपये देने की बात कही।
मोहत उस समय फरीदकोट जेल में था। मोहित ने जेल से दो शूटर लखविंदर और लखन को दस लाख में सुपारी दी। इन दोनों ने दिल्ली आकर मोहित और दीपक उर्फ किंग उर्फ रोहित चौधरी से संपर्क साधा। इनको हथियार रोहित ने अरेंज कराए थे। रोहित को विदेशी हथियार हाजी शमीम ने दिए थे। रोहित की गिरफ्तारी के बाद हाजी ने दिल्ली हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत की याचिका लगाई थी। कोर्ट ने उसे सरेंडर करने को कहा था, मगर आरोपी ने सरेंडर नहीं किया था।
देश में कोरोना की फुल स्पीड, 24 घंटे में 3.37 लाख से ज्यादा नए मरीज
हाजी शमीम 15 वर्षो से अवैध हथियारों की तस्करी कर रहा है। उसे पहली बार 2007 में अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया था।स्पेशल सेल ने उसे पहले भी तीन बार गिरफ्तार कर चुकी है। 2014 में उसे उसके सहयोगियों के साथ एक एके -47 राइफल और 30 पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया था।
नवंबर 2018 में, स्पेशल सेल और मुजफ्फरनगर पुलिस की एक संयुक्त टीम ने उसे मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया था। उस समय इसके पैर में गोली लगी थी। यूपी पुलिस का एक कांस्टेबल भी घायल हो गया था। जमानत पर रिहा होने के बाद, वह फिर से सक्रिय हो गया और अवैध हथियारों की तस्करी कर रहा था।