सामान्यत: पुरुष अपने साथ स्त्रियों की तरह ज्यादा सामान लेकर घूमना पसंद नहीं करते | वे कुछ ही सामान लेकर घूमना पसंद करते है और उसमें भी वे एक ही चीज के कई उपयोग लेना पसंद करते हैं |
पुरुषों के सामानों में सबसे महत्वपूर्ण आता है उनका पर्स, जिसमें कि वे अपना कई सामान जैसे करेंसी, विसिटिंग कार्ड्स, एटीएम कार्ड्स और भी कई चीजें रखना पसंद करते है |
तो अब इतनी काम आने वाली चीज का सही चयन करना इतना आसान ती है नहीं | तो आइये हम आपको बताते है पर्स खरीदते समय ध्यान रखने वाली बातें –
# पर्स खरीदते समय सबसे ध्यान रखने वाली जी बात है वह है, पर्स की साइज़, जी की बहुत मेटर करती है | कहीं इससे आपके कपड़ों का लुक ना खराब हो जाये इसका जरूर ध्यान रखें |
# पर्स खरीदते समय उसके स्पेस के बारे में ध्यान रखे कि हम उसमें ज्यादा से ज्यादा पॉकेट में अपना सामान रख सके | जैसे कि बाई-फोल्ड या ट्राई फोल्ड वाले | कार्ड रखने के लिए अलग से उसमें स्पेस हो |
# जब पर्स खरीद रहे है तो ऐसा खरीदना पसंद करेंगे जो ज्यादा समय तक चले, जो कि पर्स का मेटेरियल पे डिपेंड करता है | जैसे की लेदर में हो या और भी कोई अच्छा मेटेरियल हो |
# जब हम पर्स खरीदते है तो आजकल के ट्रेंड से खरीदते है कि ये लुक में कैसा लगेगा, उसका कलर कैसा होगा जो लुक दे | उसके स्टाइल और फंगशन पर भी डिपेंड करता है |