उत्तर प्रदेश के बहराइच दो दिन के दौरे पर पहुंचे केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान का शनिवार को भव्य स्वागत हुआ।
भव्य स्वागत से भावविभोर हुए राज्यपाल ने कहा कि बहराइच से उनका पुराना लगाव है। यहां के लोग उनके दिल में बसे हैं। केरल के राज्यपाल का बहराइच से लंबा नाता रहा है।
वलीमा की दावत में चिकन स्टॉल पर बवाल, चले लाठी-डंडे, एक-दूसरे पर फेंके डोंगे और प्लेटें
वह यहां से सांसद रहने के साथ केंद्र सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं। राज्यपाल अपने पुत्र मुस्तफा आरिफ के साथ बहराइच पहुंचे और उनका घाघराघाट से ही जोरदार स्वागत शुरु हो गया जिसे देख राज्यपाल भावुक हो उठे।
राज्यपाल देर शाम अपने करीबी व पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राज सिंह के घर पर आयोजित भोज में शामिल भी हुए। इसके साथ ही काफी लोगों से मुलाकात की।