नई दिल्ली| इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में मुंबई इंडियंस के चैम्पियन खिलाड़ी कीरोन पोलार्ड ने एक खास मुकाम हासिल किया है। पोलार्ड अब मुंबई इंडियंस की तरफ से 150 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
यह एक ऐसा रिकॉर्ड है जो टीम को चार बार खिताब जिताने वाले रोहित शर्मा भी नहीं बना पाए हैं। उन्होंने यह उपलब्धि बुधवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हासिल की। इस मैच में टीम ने दो बार की आईपीएल चैम्पियन केकेआर को 49 रनों से एकतरफा अंदाज में शिकस्त दी।
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डीन जोंस ने मुंबई में ली आखिरी सांस,क्रिकेट जगत में शोक की लहर
खास बात यह है कि इस मैच के शुरू होने से पहले मुंबई इंडियंस की तरफ से उन्हें एक खास जर्सी दी गई जिस पर 150 लिखा हुई था। मुंबई इंडियंस ने ट्वीट किया, ‘हमारे लिए 150 आईपीएल मुकाबले खेलने वाले पहले खिलाड़ी। शाबाश पॉली।’ इसके अलावा टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने भी उनके लिए खास मैसेज लिखा। उन्होंने लिखा, ‘आप लीजेंड हो। मुझे 200 से कम कुछ भी मंजूर नहीं है…आप सबसे ऊपर हो।’
View this post on Instagram
You legend 🙏🏾❤️ I expect nothing less than 200 🤞 You are top brother! @kieron.pollard55
बता दें कि कीरोन पोलार्ड से पहले आईपीएल में इस आंकड़े तक विदेशी खिलाड़ियों में सिर्फ एबी डीविलियर्स ही पहुंचे हैं। उन्होंने 155 मैच आईपीएल में खेले हैं। इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा अन्य कोई विदेशी खिलाड़ी आईपीएल में ऐसा नहीं कर पाया है। ये दोनों काफी लम्बे समय से आईपीएल में खेल रहे हैं। कीरोन पोलार्ड ने आईपीएल के अलावा मुंबई इंडियंस के लिए चैम्पियंस लीग में भी मुकाबले खेले हैं। उस टूर्नामेंट में उन्होंने 22 मैच इस टीम के लिए खेले हैं। इस तरह मुंबई के लिए उन्होंने कुल 172 मैच खेले हैं।