किरण राव की फिल्म लापता लेडीज (Laapataa Ladies)ऑस्कर्स 2025 में भारत की ओर से ऑफिशियल एंट्री के तौर पर भेजी जाएगी। फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया ने सोमवार को इस बात का ऐलान कर दिया है। लापता लेडीज फॉरेन कैटगरी में अवॉर्ड के लिए भेजी जाएगी। लापता लेडीज आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस ‘आमिर खान प्रोडक्शन्स’ के बैनर तले बनाई गई है।
लापता लेडीज़ (Laapataa Ladies)इसी साल 1 मार्च 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी। इससे पहले फिल्म की 48वें टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में 8 सितंबर को स्क्रीनिंग की गई थी। स्क्रीनिंग के दौरान फिल्म की खूब तारीफ हुई थी। रिलीज़ के बाद फिल्म को समीक्षकों की ओर से खूब सराहना हासिल हुई।
ऑस्कर की रेस में ‘लापता लेडीज’ (Laapataa Ladies)
पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस साल की स्लीपर हिट्स में से एक ‘लापता लेडीज’ (Laapataa Ladies) भारत की तरफ से इस साल ऑस्कर की ऑफिशियल एंट्री होगी। फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया की एक कमेटी ने 29 फिल्मों की एक लिस्ट में से ‘लापता लेडीज’ को ऑस्कर 2025 के लिए ऑफिशियल एंट्री चुना है। कमेटी के सामने पहुंचीं 29 फिल्मों की लिस्ट में ‘एनिमल’ और ‘आट्टम’ जैसी फिल्में भी शामिल थीं।
‘लापता लेडीज’ (Laapataa Ladies) की पहली स्क्रीनिंग पिछले साल टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में हुई थी जहां इसे जबरदस्त तारीफें मिली थीं। किरण राव की इस फिल्म को मार्च 2024 में लिमिटेड स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया और इसे अच्छी ऑडियंस मिली। रिपोर्ट्स बताती हैं कि 5 करोड़ रुपये से कम बजट में बनी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 25 करोड़ रुपये से ज्यादा ग्रॉस कलेक्शन किया।
इस बेहतरीन फिल्म के लिए एक्टर्स नितांशी गोयल, प्रतिभा रांटा, स्पर्श श्रीवास्तव, छाया कदम और रवि किशन की भी जमकर तारीफ हुई। महिलाओं पर सेंसिटिव टॉपिक पर बेहतरीन फिल्म बनाने के लिए किरण राव के डायरेक्शन की भी खूब सराहना की गई।
रिया सिंघा के सिर सजा मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 का ताज
‘लापता लेडीज’ (Laapataa Ladies) सुपरस्टार आमिर खान के प्रोडक्शन में बनी फिल्म है। उनकी एक्स वाइफ, फिल्ममेकर किरण राव इस फिल्म की को-प्रोड्यूसर हैं। ये आमिर के प्रोडक्शन में बनी चौथी फिल्म है जिसे इंडिया की तरफ से ऑफिशियल ऑस्कर एंट्री बनाया गया है। 2001 में रिलीज हुई ‘लगान’ आमिर के प्रोडक्शन में बनी पहली फिल्म थी, जिसे भारत की तरफ से ऑस्कर में भेजा गया था।
इसके बाद उनके प्रोडक्शन में बनीं ‘तारे जमीं पर’ और ‘पीपली लाइव’ भी ऑस्कर के लिए भेजी जा चुकी हैं। जहां ‘लगान’ ऑस्कर के लिए शॉर्टलिस्ट होने में कामयाब हुई थी, वहीं आमिर की प्रोड्यूस की हुई बाकी दो फिल्में शॉर्टलिस्ट नहीं हो सकी थीं। मगर अब चौथी बार आमिर खान प्रोडक्शन के पास ये मौका आया है कि उनकी फिल्म भारत की ऑफिशियल एंट्री बनकर ऑस्कर की रेस में शामिल हो रही है। अब नजरें इस बात कर रहेंगी कि ‘लापता लेडीज’ का ऑस्कर में सफर कहां तक पहुंचता है।