Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जानिए हरभजन ने आज के दिन क्या किया था कमाल?

Harbhajan Singh

Harbhajan Singh

नई दिल्ली। आज का दिन भारतीय पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) के सबसे खास दिनों में से एक है। 21 साल पहले इस दिग्गज स्पिनर ने ऑस्ट्रेलियाई (Australian) बल्लेबाजों को अपनी फिरकी पर नचाया था और भारत को शानदार जीत दिलाई थी। आज ही के दिन हरभजन (Harbhajan) भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बने थे, इस दौरान उन्होंने रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) , एडम गिलक्रिस्ट (Adam Gilchrist) और शेन वॉर्न (Shane Warne)को अपने जाल में फंसाया था। इस टेस्ट के बाद भज्जी की जिंदगी बदल गई और यह बात खुद यह स्पिनर मानता है।

हरभजन सिंह ने क्रिकेट को कहा अलविदा, सन्यास का किया ऐलान

2001 में भारत दौरे पर आई ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहला टेस्ट 10 विकेट के अंतर से जीता था। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में यह मैच हारने के बाद टीम इंडिया कोलकाता रवाना हुई। यहां ईडन गार्डन पर दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट खेला जाना था। दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले के चोटिल होने की वजह से स्पिन डिपार्टमेंट की अगुवाई हरभजन सिंह कर रहे थे। हरभजन (Harbhajan) ने इस मौके को दोनों हाथों से लपका।

अश्विन ने कानपुर में रचा इतिहास, हरभजन सिंह को पछाड़ अपने नाम किया ये रिकॉर्ड

दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, सलामी बल्लेबाज माइकल स्लेटर और मैथ्यू हेडन ने टीम को शानदार शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की। इसके बाद जस्टीन लैंगर ने आकर भी अर्धशतक जड़ा और भारत की मुश्किलें बढ़ा दी। एक समय ऐसा था जब मेहमान टीम का स्कोर 252 रन पर चार विकेट था। स्टीव वॉ और रिकी पोंटिंग उस समय बल्लेबाजी कर रहे थे और एडम गिलक्रिस्ट का आना बाकी था जो पहले टेस्ट में शतक लगा चुके थे।

उस समय भारतीय टीम बैकफुट पर थी, मगर तब हरभजन (Harbhajan) ने लगातार तीन गेंदों पर तीन विकेट लेकर भारत की मैच में वापसी कराई। सबसे पहले उन्होंने रिकी पोंटिंग को LBW आउट कर अपनी फिरकी में फंसाया, इसके बाद उन्होंने एडम गिलक्रिस्ट और शेन वॉर्न (Shane Warne) को अपना शिकार बनाया। 252/4 से ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 252/7 हो गया था। इसी के साथ हरभजन (Harbhajan) टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बने। टीम इंडिया ने यह मैच 171 रनों से जीतकर सीरीज में बराबरी की और तीसरे टेस्ट में कंगारुओं को 2 विकेट से धूल चटाकर 16 मैचों से चली आ रही ऑस्ट्रेलिया की जीत के सिलसिले को तोड़ा।

WTC फाइनल से पहले हरभजन सिंह ने प्लेइंग XI की भविष्वाणी, सिराज को…

हरभजन (Harbhajan) ने अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत साल 1998 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच से की थी। क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में हरभजन (Harbhajan) ने 103 मैचों में अबतक कुल 417 विकेट अपने नाम किए हैं। अपने टेस्ट करियर में हरभजन (Harbhajan) 5 दफा एक टेस्ट मैच में 10 विकेट ले चुके हैं, जबकि 25 बार उन्होंने 5 से ज्यादा विकेट चटकाए हैं। साल 2011 में भज्जी भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में 400 विकेट लेने वाले पहले ऑफ स्पिनर बने थे।

हरभजन सिंह ने बताया इस वजह से मिली पहले वनडे मैच में हार

हरभजन (Harbhajan) ने 1998 में ही न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने एकदिवसीय करियर की शुरुआत की थी और अपनी गेंदबाजी से 50 ओवर के इस फॉर्मेट में कई बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम किए। हरभजन (Harbhajan) ने अबतक खेले 236 वनडे मैचों में कुल 269 विकेट चटकाए हैं और उनका इकॉनमी भी महज 4.31 का रहा है। टी-20 सिर्फ बल्लेबाजों का गेम है इस बात को हरभजन ने गलत साबित करके दिखाया। भज्जी ने 28 इंटरनेशनल टी-20 मुकाबलों में 25 विकेट चटकाए हैं, लेकिन उनका इकॉनमी महज 6.20 का रहा है।

Exit mobile version