टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली आउट होने के बाद जब पवेलियन के लिए लौट रहे थे, तो बाउंड्री लाइन पर पहुंचते ही उनका गुस्सा देखने को मिला। विराट अंपायर के फैसले से बिल्कुल नाखुश दिखे और ड्रेसिंग रूम में पहुंचने से पहले बाउंड्री लाइन पर तेजी से अपना बल्ला दे मारा।
BCCI.TV ने वीडियो शेयर किया है, जिसमें विराट कोहली के आउट होने के फैसले से लेकर उनके ड्रेसिंग रूम में वापस पहुंच जाने तक का रिएक्शन आप देख सकते हैं। एजाज पटेल की जिस गेंद पर उन्हें आउट दिया गया, उसको लेकर विवाद सा छिड़ गया है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज और पहले टेस्ट मैच से विराट को आराम मिला था और टी20 वर्ल्ड कप के बाद विराट मैदान पर वापसी कर रहे थे। फैन्स को उम्मीद थी कि विराट के बल्ले से एक शानदार पारी देखने को मिलेगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं और वह बिना खाता खोले आउट हो गए। एजाज ने विराट के खिलाफ एलबीडब्ल्यू की अपील की और ऑनफील्ड अंपायर अनिल चौधरी ने उनको आउट दे दिया।
टीम इंडिया को लगा तगड़ा झटका, दूसरे टेस्ट से बाहर हुए ये बड़े खिलाड़ी
विराट इस बात को लेकर आश्वस्त थे कि गेंद पैड पर लगने से पहले उनके बैट से लगी है। उन्होंने तुरंत डीआरएस लिया, थर्ड अंपायर ने रिप्ले देखने के बाद यह कहकर ऑनफील्ड अंपायर के फैसले को सही ठहराया कि इसका कोई निर्णायक सबूत नहीं है कि गेंद पहले बैट से लगी फिर पैड से लगी। विराट इसके बाद क्रीज छोड़कर जाना ही पड़ा। विराट इस मैच में बिना खाता खोले ही आउट हो गए।