नई दिल्ली। असम पुलिस की ‘लेडी सिंघम’ कही जाने वाली महिला सब इंस्पेक्टर जूनमोनी राभा ( Junmoni Rabha) की कार एक्सीडेंट में मौत हो गई है। 30 साल की राभा हादसे के वक्त अपनी निजी कार से थीं और पुलिस की वर्दी भी नहीं पहन रखी थी। यह हादसा उस समय हुआ जब नागांव जिले में राभा की कार और सामने से आ रही ट्रक कंटेनर की भिड़ंत हो गई। कार में राभा के अलावा और कोई नहीं था।
पुलिस की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, घटना की सूचना मिलने के बाद रात करीब ढाई बजे पुलिस की एक गश्ती टीम मौके पर पहुंची और राभा को नजदीक के अस्पताल ले गई लेकिन महिला सब इंस्पेक्टर की जान नहीं बच पाई और डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने कंटेनर ट्रक को जब्त कर लिया है जबकि हादसे के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया है।
राभा की कार का जिस ट्रक कंटेनर से टक्कर हुई है वो उत्तर प्रदेश से आ रहा था। 30 साल की राभा को अपराधियों के प्रति सख्त रवैये के लिए जाना जाता था। यही वजह है कि उन्हें ‘लेडी सिंघम’ या दबंग पुलिस अधिकारी भी कहा जाता था। राभा वर्तमान में मोरीकोलोंग पुलिस चौकी प्रभारी की जिम्मेदारी संभाल रही थीं।
राभा ( Junmoni Rabha) की मौत पर परिवार वालों ने उठाया सवाल
विवादों में रहने वाली राभा ( Junmoni Rabha) की कार हादसे में मौत पर परिवार वालों ने सवाल भी उठाया है। परिवार ने गड़बड़ी की आशंका जताते हुए हादसे की निष्पक्ष जांच की मांग की है। घटना को लेकर असम के डीजीपी जीपी सिंह ने कहा कि परिवार समेत कई समाजिक संगठनों के मांग के आधार पर केस की जांच असम सीआईडी को ट्रांसफर कर दिया गया है।
भ्रष्टाचार के आरोप में हुई थी गिरफ्तारी
इसके बाद जून 2022 में राभा को अपने पूर्व प्रेमी के साथ कथित भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तारी के बाद माजुली जिले की कार्ट ने राभा को न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। जेल जाने के बाद सरकार ने राभा को निलंबित भी कर दिया था। हालांकि, कुछ समय बाद सरकार ने राभा का निलंबन वापस ले लिया था और राभा फिर से ड्यूटी ज्वाइन कर ली थी।