नई दिल्ली। पहलगाम आतंकवादी हमले (Pahalgam Terrorist Attack) के बाद केंद्र की मोदी सरकार के अलावा भारतीय सेना भी फुल ऐक्शन मोड में नजर आ रही है। खबर है कि शुक्रवार को बंदीपोरा में सेना को बड़ी सफलता हाथ लगी है। सेना ने लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर अल्ताफ लल्ली (Altaf Lalli) को मुठभेड़ में मार गिराया है।
खास बात है कि पहलगाम आतंकवादी हमले (Pahalgam Terrorist Attack) की जिम्मेदारी भी लश्कर से जुड़े द रेजिस्टेंस फोर्स ने ली थी। बुधवार को आतंकवादियों ने 26 मासूम पर्यटकों को गोलियों से भून दिया था।
22 अप्रैल को हुए नरसंहार के बाद से ही घाटी में भारतीय सेना ने अभियान तेज कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुक्रवार को आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना सेना को मिली थी।
पहलगाम आतंकी हमले के बाद BCCI एक्शन मोड में, पाकिस्तान संग एशिया कप ‘होल्ड’
इसके बाद जम्मू और कश्मीर पुलिस के साथ मिलकर साझा तलाशी अभियान चलाया गया। लोकेशन का पता लगने के बाद आतंकियों के साथ लंबी मुठभेड़ भी हुई है।