पटना। बिहार के पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव (Pappu Yadav) को जान से मारने की धमकियां मिली हैं। कहा जा रहा है कि लॉरेंस गैंग की तरफ से यह धमकी दी गई है। ये धमकियां 3 लोगों की ओर से दी गई हैं, जिनमें से एक ने अपने आप को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का आदमी बताया है। दूसरा धमकी भरा कॉल दुबई से आया है। वहीं, तीसरा मयंक सिंह नाम के शख्स ने फेसबुक पेज के माध्यम से जान से मारने की धमकी दी है। मयंक झारखंड के कुख्यात अमन साहू गैंग का सदस्य है। इसकी शिकायत पप्पू यादव ने डीजीपी से की है। साथ ही पूर्णिया रेंज के डीआईजी को भी इसकी जानकारी दी है।
जानकारी के मुताबिक, पप्पू यादव (Pappu Yadav) को अज्जू लॉरेंस नाम के शख्स ने वाट्सऐप पर पहले लॉरेंस बिश्नोई का एक फोटो भेजा, फिर 9 कॉल किए। पप्पू यादव की ओर से कॉल नहीं उठाने पर वॉइस मैसेज भेजा गया और धमकी दी गई कि वे पटना, दिल्ली या पूर्णिया कहीं भी रहें, जान से हाथ धोना पड़ेगा। वॉइस मैसेज में धमकी देने वाला यह कहते हुए सुना जा रहा है कि आपकी मैं बहुत इज्जत करता था, मगर अपने भाई का फोन नहीं उठाकर बहुत बड़ी गलती की।
आर्मी एंबुलेंस पर आतंकियों ने किया हमला, सर्च ऑपरेशन जारी
धमकी भरे वॉइस मैसेज में सुनाई दे रहा है कि एक शख्स बोल रहा है कि ‘सुनो भाई ध्यान से… भाई ने जो फोन करवाया था, वह जेल का जैमर बंद करवाकर कराया था। 10 मिनट जेल का जैमर बंद रहा। लेकिन आपने फोन नहीं उठाया। शर्मिंदा करवा दिया। बड़ा भाई माना था। लेकिन लॉरेंस का फोन नहीं उठाया। क्या आपसे कोई मांग की थी…क्या कुछ कहा गया था…बल्कि आपकी जान बख्श दी… क्यों उल्टा बोला था… मसला जल्दी सुलझा लो…हम नेताओं जैसे नहीं हैं।
‘नहीं तो रेस्ट इन पीस कर देंगे…’
वहीं, मयंक ने सोशल मीडिया पर पप्पू यादव (Pappu Yadav) को लेकर धमकी भरा पोस्ट किया था। लिखा था कि यह जानकारी मिली है कि पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव की ओर से लॉरेंस भाई के बारे में उल्टा पुल्टा बयान दिया गया है, तो मैं पप्पू यादव को बताना चाहता हूं कि औकात में रहकर शांति से राजनीति करें, टीआरपी कमाने के चक्कर में नहीं रहें। नहीं तो रेस्ट इन पीस कर देंगे। हाल ही में पप्पू यादव ने लॉरेंस बिश्नोई के बारे में यह कहा था कि अगर सरकार उन्हें अनुमति दे तो लॉरेंस बिश्नोई को 2 घंटे में खत्म कर देंगे।