नई दिल्ली| इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2020) इस साल 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच यूएई में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट के लिए सभी टीमें यूएई पहुंच चुकी हैं। लगभग टीमों का जरूरी क्वारंटाइन पीरियड पूरा हो चुका है। टीमों ने अब मैदान पर नेट प्रैक्टिस शुरू कर दी है।
इस बीच सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजी मेंटोर वीवीएस लक्ष्मण टीम के साथ नेट प्रैक्टिस के लिए शारजाह स्टेडियम पहुंचे। शारजाह स्टेडियम पहुंचते ही लक्ष्मण की पुरानी यादें ताजा हो गईं। उन्होंने स्टेडियम से एक तस्वीर शेयर की और सचिन तेंदुलकर के नाम एक संदेश भी दिया।
चीनी सैनिकों ने की घुसपैठ की कोशिश, विपक्ष ने पीएम मोदी से पूछे सवाल
शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने दो यादगार पारियां खेली हैं, जिन्होंने उनके करियर को चमकाने में मदद की। सचिन ने 1998 में एक ट्राई सीरीज के दौरान इसी मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बैक टू बैक दो शतक जड़े थे।
जब रविवार (30 अगस्त) की शाम वीवीएस लक्ष्मण सनराइजर्स हैदराबाद के पहले ट्रेनिंग सेशन के लिए शारजाह क्रिकेट स्टेडिमय पहुंचे तो उनके जेहन में पुरानी यादें ताजा हो गईं।
अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को नहीं मिली पर्मीशन, 30 सितंबर तक बढ़ा प्रतिबंध
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सचिन तेंदुलकर ने 131 गेंदों में 143 रनों की पारी खेली थी। भारत करीबी अंतर से मैच हार गया था, लेकिन तेंदुलकर ने इससे पहले उसे फाइनल में पहुंचा दिया था। 285 रनों का पीछा करते हुए भारत का स्कोर एक वक्त पर 29 ओवर में 138 रन था। भारत मुश्किल में नजर आ रहा था, लेकिन फिर सचिन ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की धुनाई करनी शुरू की।