राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के कानपुर दौरे के बीच एम्बुलेंस के जाम में फंसने से हुई महिला की मौत इन दिनों सुर्खियों में है।
इस घटना से सबक लेते हुए लखनऊ पुलिस ने राष्ट्रपति के दो दिवसीय कार्यक्रम के मद्देनजर हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। वीवीआईपी मूवमेंट और ट्रैफिक डायवर्जन में मरीज को अस्पताल ले जा रही कोई एंबुलेंस जाम में ना फंसे, इसके लिए कंट्रोल रूम और हेल्पलाइन नंबर प्रशासन ने जारी कर दिया है।
अगर राष्ट्रपति के दौरे या किसी VIP मूवमेंट के बीच ऐसी कोई परिस्थिति बनती है, जिसमें एंबुलेंस का रास्ता रुक रहा है तो संबंधित व्यक्ति 6389304141, 6389304242, और 9454405155 पर कॉल कर अपनी स्थिति बता सकता है। उसके लिए तत्काल रास्ता खाली किया जाएगा, या अन्य विकल्प तैयार किए जाएंगे।
शेफाली वर्मा बनी सबसे कम उम्र में तीनों फॉर्मेट में क्रिकेट खेलने वाली भारतीय
दरअसल उत्तर प्रदेश के कानपुर में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के दौरे के दौरान एक महिला उद्यमी की मौत हो गई थी। दरअसल जब राष्ट्रपति की ट्रेन, ओवरब्रिज के नीचे से गुजर रही थी, तभी ओवरब्रिज पर ही ट्रैफिक को रोक दिया था। ट्रैफिक में फंसने के दौरान, परिजनों ने उनकी बीमारी की बात बताई, लेकिन पुलिसकर्मियों ने उन्हें जाने नहीं दिया। घटना से सबक लेते हुए लखनऊ पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया है।
ट्रैफिक जाम में IIA की अध्यक्ष वंदना मिश्रा फंस गई थीं। उनकी अचानक तबीयत बिगड़ी और अस्पताल के लिए ले जाया गया। जब राष्ट्रपति की ट्रेन वहां से गुजर रही थी, तभी ओवरब्रिज पर ट्रैफिक को रोकने का आदेश दिया गया था। परिजन बताते रहे कि तबीयत ज्यादा खराब है लेकिन पुलिसकर्मियों ने गाड़ी को जाने की इजाजत नहीं दी और मौके पर ही उनकी मौत हो गई थी।
खूंखार खूनी दरिंदा जिसने किए इतने ज्यादा कत्ल, ऐसे करता था मासूमों का शिकार
सर्किट हाउस में रुके राष्ट्रपति कोविंद को जब इस केस की जानकारी हुई तो उन्होंने अधिकारियों को मौके पर तलब किया। उन्होंने पुलिस की इस हरकत पर नाराजगी जताई, अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि वे शोक संतप्त परिवार से मिलें। अधिकारी उनकी शवयात्रा में शामिल भी हुए। इस मामले में अब तक 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड हो चुके हैं।