देवरिया। ऑपरेशन शिकंजा के तहत बरहज पुलिस की प्रभावी पैरवी से हत्या (Murder) के प्रकरण में न्यायालय ने 05 अभियुक्तों को आजीवन कारावास (Life imprisonment) और 10-10 हजार रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया।
पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने बताया कि ‘‘ऑपरेशन शिकंजा” के तहत बरहज पुलिस की प्रभावी पैरवी के परिणामस्वरूप बरहज थाने में पंजीकृत मु0अ0सं0-4/2006 धारा-147, 149, 302, 201, 506 भादवि में सुरेश गौड़ पुत्र भोला, उमेश गौड़ पुत्र भोला, चम्पा देवी पत्नी सुरेश गौड़, उमाशंकर पुत्र बुधिराम, अयोध्या पुत्र दूधनाथ निवासीगण-बालू छापर थाना बरहज जनपद देवरिया को न्यायालय में प्रभावी पैरवी कर आज सश्रम आजीवन कारावास एवं 10-10 हजार रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित कराया गया।