उत्तर प्रदेश की हाथरस पुलिस की प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप अदालत ने दुराचार के मामले में एक अभियुक्त को आजीवन कारावास की सजा एवं एक लाख रूपये के अर्थदण्ड से दंडित किया।
हाथरस पुलिस की प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप हाथरस न्यायालय पॉक्सो कोर्ट ने थाना हसायन पर धारा 376/506 भादवि 3/4 पॉक्सो एक्ट में पंजीकृत अभियोग में अभियुक्त सुरेन्द्र को आजीवन कारावास की सजा एवं एक लाख रूपये अर्थदण्ड से दण्डित किया ।
इसके अलावा सीतापुर जिले की लहरपुर पुलिस की प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप एक मामले में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश 10 वर्ष के कठोर कारावास की सजा एवं 05 हजार रूपये अर्थदण्ड से दंडित किया।
26 साल बाद BJP नेता समेत 4 आरोपियों को उम्रकैद की सजा, जानें पूरा मामला
जनपद सीतापुर पुलिस द्वारा प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप धारा 498ए/304बी के तहत दर्ज मामले में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा रामशुक्ला को 10 वर्ष के कठोर कारावास की सजा एवं 05 हजार रूपये अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।