एटा। मिरहची थाना क्षेत्र में बीती चार अप्रैल को गेहूं के खेत में मिले युवती के ककांल के मामले में पुलिस ने रविवार को खुलासा कर दिया है। धोखा देने के शक में प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की गला घोंटकर हत्या (Murder) की थी।
गांव काजीखेड़ा निवासी राजेश के खेत में चार अप्रैल को मिले कंकाल की सूचना पिलुआ के गांव गोकुलपुर निवासी गीतादेवी ने अन्य ग्रामीणों को दी थी। गोकुलपुर निवासी ऋषिपाल सिंह ने कपड़ों और चप्पलों से कंकाल की शिनाख्त बेटी के रूप में करते हुए अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने सर्विलांस के सहयोग से गोकुलपुर निवासी लुक्का उर्फ रामसेवक रविवार दोपहर को गिरफ्तार कर लिया।
अपर पुलिस अधीक्षक धनंजय सिंह कुशवाह ने प्रेसवार्ता में बताया कि पूछताछ में पता चला है कि आरोपी की आटा चक्की है, जहां लड़की अकसर गेहूं की पिसाई कराने आती थी। पिछले नौ माह से उसके लड़की से मधुर संबंध हो गए। आरोपी ने लड़की को एक फोन दिया, जिससे वे दोनों अक्सर बातचीत करते थे। कुछ समय बाद लड़की ने लुक्का से बात करना कम कर दी।
लुक्का फोन करता तो प्रेमिका का फोन कही और व्यस्त बताता था। 27 मार्च को जब लड़की घास लेने के लिए खेत पर गई तो लुक्का ने फोन पर बात करते हुए उसका पीछा किया। इस दौरान लड़की को लुक्का ने दूसरे लड़के से बात करते हुए सुन लिया। लुक्का ने प्रेमिका से पूछताछ की तो दोनों में झगड़ा हो गया।
इसी बात पर लुक्का ने लड़की के गले में पड़े दुपट्टा से गला घोंटकर उसकी हत्या (Murder) कर दी। एएसपी ने बताया कि आरोपित ने अपना जुर्म स्वीकारा है उसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जा रहा है।