हाथरस। जिले के थाना कोतवाली मुरसान इलाके में रविवार को एक सड़क हादसे (Road Accident) में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका उपचार चल रहा है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है। इसके अलावा पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली को कब्जे में ले लिया है।
इंतजार निवासी कोतवाली सिकंदराऊ अपने साथी पंछी और रमजानी के साथ शनिवार देर रात्रि भुसा लेकर कस्बा मुरसान के सादाबाद रोड पर आए थे। जहां वह ट्रैक्टर ट्रॉली साइड में लगाकर सो रहे थे। जिसमें रविवार की सुबह पीछे से एक अन्य ट्रैक्टर ट्रॉली ने टक्कर मार दी।
घटना की जानकारी पुलिस को मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। दुर्घटना (Road Accident) में इंतजार की मौत हो गई। जबकि पंछी और रमजानी गंभीर रूप से घालय हो गए। जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया।
हादसे के बाद पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली सहित कब्जे में ले लिया है।