लखनऊ। लखनऊ के गोमतीनगर इलाके में अब लड़कियों को परेशान करने वाले शोहदे को अब पुलिस का डर सताने लगा है। इससे जहां लगाम कसने से मनचले जल्द पकड़ में आ रहे हैं तो स्थानीय पुलिस व नागरिकों में बेहतर तालमेल भी दिख रहा है। स्थानीय लोगों की सूचना पर कई मनचलों पर कार्यवाही हुई। सिर्फ एक दिन में ही नागरिकों द्वारा शिकायत करने पर 30 शोहदों पर पुलिस ने शिकंजा कसा। वहीं, इलाके की युवतियों और छात्राओं को समूहों में लाकर पुलिस की कार्रवाई समझाई जा रही है। इससे उनमें अपनी सुरक्षा को लेकर आत्मविश्वास भी पैदा हो रहा है।
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 303 रन का लक्ष्य
जहां गलत दिखे, मैसेज करें
एसीपी गोमतीनगर श्वेता श्रीवास्तव बताती हैं कि हम रोजाना एक घंटा स्थानीय जनता से संवाद करते हैं। इसमें सोसाइटी के जिम्मेदारों के जरिये लोगों से अपील करते हैं कि वे हमें सूचना दें। जरूरी नहीं कि अपराध उनके साथ हो या शिकायतकर्ता पीड़ित ही हो। एक आम आदमी, जिसकी नजर के सामने कुछ गलत हो रहा है तो वह भी मैसेज कर सकता है। शिकायत के साथ हमें मनचलों की गाड़ी का नंबर देना होता है। शुरू में लोगों ने झिझक दिखाई, लेकिन फिर वे सूचनाएं देने लगे। नतीजतन दो महीने में स्टंट, हूटिंग व असामाजिक तत्वों के खिलाफ 30 सूचनाएं हमें स्थानीय लोगों से मिलीं। एसीपी कहती हैं कि 112 पर आईं शिकायतों के आधार पर हमने कुछ हॉटस्पाट चुने हैं। यहां विशेष रूप से फोकस है और एक-एक कर हम लोगों से संवाद करेंगे। जल्द इस दिशा में स्थानीय समितियों के संग मिलकर और सख्त कदम उठाएंगे।