नई दिल्ली| बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित की फिल्म ‘परिंदा’ को रिलीज हुए 31 साल हो गए हैं। इस मौके पर उन्होंने मंगलवार को इस फिल्म को लेकर एक्सपीरियंस शेयर किया। माधुरी का कहना है कि यह फिल्म काफी रोमांचक थी।
1989 में आई अपराध पर आधारित ‘परिंदा’ का निर्देशन विधु विनोद चोपड़ा ने किया था। इसमें जैकी श्रॉफ, अनिल कपूर और नाना पाटेकर भी मुख्य किरदार में नजर आए थे।
बच्चा गोद लेने पर तब्बू ने कहा था- अगर मैं चाहती तो ले लेती, लेकिन…
फिल्म ऐसे दो भाइयों की जिंदगी को दर्शाती है जो मुंबई की गलियों में पले-बढ़े और बाद में जाने-अनजाने अलग-अलग गैंगवॉर में फंस जाते हैं।
फिल्म में ‘पारो’ की भूमिका अदा करने वाली माधुरी ने इस मौके पर खुशी जताने के लिए ट्विटर पर ‘परिंदा’ का पोस्टर साझा किया।