मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राजधानी भोपाल में स्थित स्मार्ट उद्यान में आज करंज का पौधा लगाया।
श्री चौहान ने अपने संकल्प के तहत यहाँ स्थित स्मार्ट उद्यान में आज करंज का पौधा लगाया और कहा कि करंज आंखों, दांतों एवं त्वचा संबंधी रोगों से छुटकारा दिलाने सहित अनेक रोगों के इलाज में बहुत कारगर होता है। उन्होंने कहा कि पौधरोपण का अभियान जारी है। वृक्षारोपण मेरे लिए जीवन रोपने जैसा है। सभी लोग पौधे रोपे और धरती की हरियाली बढ़ाने में अपना योगदान दें।
गुर्जर महासंघ ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोराेना संक्रमण बढ़ रहा है। आज संक्रमितों की संख्या 3 हजार को पार कर गई है। यह समय पूरे विश्व के लिए महासंकट का समय है। पडोसी राज्यों में भी कोरोना संक्रमण की स्थिति बहुत खराब है। कोरोना संकट की चुनौती सभी के सहयोग से ही लड़ी जा सकती है। इस संक्रमण से निपटने के लिए सरकारी प्रयास भी जारी हैं। महाराष्ट्र की सीमा को सील किया गया है। छत्तीसगढ़ आने जाने पर रोक लगाई गई है। मानवीय दृष्टि से जरूरी सामान का आवागमन जारी रहेगा।