मुंबई। महाराष्ट्र राज्य कैबिनेट में मंत्री आदित्य ठाकरे क्या इस्तीफा देने जा रहे हैं? राजनीतिक हलके और मीडिया में आज अचानक यह खबर तेजी से वायरल है। बता दें कि आदित्य के ट्विटर प्रोफाइल से महाराष्ट्र के मंत्री होने की जानकारी हटाए जाने की खबर मीडिया में आई।
हालांकि इन खबरों का खंडन खुद आदित्य ठाकरे ने किया है। उन्होंने बताया कि ट्विटर पर कभी भी मंत्रिपद का जिक्र प्रोफ़ाइल में नहीं किया है। तो हटाने का सवाल नहीं उठता है। उन्होंने कहा कि इस्तीफा न दिया है न देंगे।
सुशांत केस में सिद्धार्थ पिठानी और दीपेश सावंत सरकारी गवाह बनने को तैयार
ट्विटर के बारे में आदित्य ठाकरे की तरफ से सफाई दी गयी है कि 2013 से उन्होंने ट्विटर पर कुछ बदलाव नहीं किया है। मंत्री बनने पर इंस्टाग्राम पर सिर्फ मंत्रीपद प्रोफ़ाइल में जोड़ा है। उन्होंने साफ किया कि उनकी इस्तीफे की अटकलें बेबुनियाद फर्जी है। उन्होंने बताया कि ट्विटर पर कभी भी मंत्रिपद का जिक्र प्रोफ़ाइल में नहीं किया। तो हटाने का सवाल नहीं उठता है।
बता दें कि आदित्य ठाकरे के ट्विटर बायो में आदित्य ठाकरे ने युवा सेना अध्यक्ष और मुंबई डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल एसोसिएशन का अध्यक्ष बताया है। यहां मंत्री पद का जिक्र नहीं है। इससे पहले शिवसेना ने राम मंदिर भूमिपूजन के बाद मुंबई में पोस्टर लगवाए थे, लेकिन इसमें आदित्य की तस्वीर नहीं थी। इससे ठाकरे के इस्तीफे को हवा मिली।