पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव के नतीजे देर रात आए। इस बार 107 साल के इतिहास में पहली बार PUSU अध्यक्ष पद पर किसी छात्रा की जीत हुई है। ABVP की मैथिली मृणालिनी (Maithili Mrinalini) अध्यक्ष पद के लिए विजयी हुईं हैं। इस बार 5 प्रमुख पदों में से तीन पर छात्राओं का कब्जा रहा है। महासचिव पद निर्दलीय सलोनी राज की जीत,कोषाध्यक्ष के लिए NSUI की सौम्या श्रीवास्तव की जीत, उपाध्यक्ष के लिए निर्दलीय धीरज की जीत और संयुक्त सचिव के लिए NSUI के रोहन कुमार विजयी हुए हैं।
जीत के बाद मैथिली मृणालिनी (Maithili Mrinalini) ने कहा है कि मैं कोशिश करुंगी जितनी जल्दी हो काम शुरू करें। सबसे पहले बेसिक चीजें पर काम करेंगे। जल्द पुलिस और प्रशासन से मिलेंगे। शुरुआत अच्छी हो तो अंत अच्छा ही होता है।
कॉलेज में हुआ सबसे ज्यादा मतदान
राजनीतिक दलों की विभिन्न युवा शाखाओं द्वारा जोरदार प्रचार के बावजूद शनिवार को राजनीतिक रूप से उत्साहित पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ (PUSU) चुनाव में केवल 45.21% मतदाताओं ने अपने वोट डाले। हालांकि, जिला प्रशासन द्वारा लागू किए गए कड़े सुरक्षा उपायों की वजह से चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गए। पटना लॉ कॉलेज में सबसे ज्यादा 63.40% मतदान हुआ, उसके बाद पटना साइंस कॉलेज में 61.80% मतदान हुआ।
इसके विपरीत, सबसे कम मतदान कला और शिल्प कॉलेज में हुआ, जहां केवल 17.69% छात्रों ने मतदान किया। वाणिज्य, शिक्षा और कानून के संकायों में भी खराब भागीदारी देखी गई और केवल 28.81% छात्रों ने अपने वोट डाले।
RPF जवान ने BJP नेता पर बीच सड़क बरसाई लात-घूसे की बरसात, वीडियो वायरल होते ही मचा बवाल
आपको बता दें कि PUSU चुनाव के दौरान जिस निर्दलीय सलोनी राज का सिर पर गोली मारने की चुनौती वाला वीडियो वायरल हुआ था वो भी महासचिव पद पर जीत गई।