ब्रेड कटलेट (Bread Cutlets) बच्चों से लेकर बड़ो तक काफी पसंद किया जाता है और यह बनाना काफी आसान भी है। अगर आप को भूख लगी हो तो झटपट बनाएं टेस्टी सा ब्रेड सैंडबिच
टेस्टी ब्रेड कटलेट (Bread Cutlets) समाग्री
ब्रेड
आलू
मिर्ची
प्याज
चार्ट मसाला, धनिया पत्ता, अदरक, लहसुन, नमक,
Bread Cutlets बनाने की विधि
- सबसे पहले मिक्सी में धनिया पत्ता, अदरक, लहसुन, नमक, हरी मिर्च, नींबू का रस और पानी डालकर अच्छी तरह पीस लें।
- अब दूसरी तरह ब्रेड में बटर लगाएं।
- अब ब्रेड में अच्छी तरह बटर लगाएं, तैयार समाग्री को ब्रेड में लगा कर उसका रोल बना लें।
- अब एक पैन को गैस पर तेल डालकर गर्म करें। जब पैन गर्म हो जाए, तो कटलेट को हल्का सेंके।
- जब Bread Cutlets अच्छी तरह से बन जाए, तो हरी चटनी या सॉस के साथ गर्म-गर्म सर्व करें।