लखनऊ। जिला प्रशासन और मलिहाबाद पुलिस की संयुक्त टीम ने कस्बे सहित कई स्थानों पर मास्क चेकिंग अभियान चलाया। अभियान के दौरान बगैर मास्क के घर से बाहर निकले लोगों का जिसके चालान भी किया गया।
मंगलवार को तहसील व पुलिस प्रशासन ने मलिहाबाद कस्बे में मास्क चेकिंग अभियान चलाकर बगैर मास्क के बैठे दुकानदारो पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान कई लोग बिना मास्क के पाए गए। जबकि प्रशासन द्वारा 2 दिन पहले दुकानदारों को कोविड-19 के पालन हेतु कड़ी हिदायत दी थी, लेकिन उसके बावजूद भी मलिहाबाद कस्बा बाजार में उसको तवज्जो न देते हुए मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग को दरकिनार कर दुकानदार व्यापार कर रहे हैं।
जबकि मलिहाबाद में ही एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। जिसको होम क्वॉरेंटाइन किया गया था, लेकिन उसके बाद भी कोविड-19 के नियमों को ताक पर रखकर मलिहाबाद कस्बे में दुकानदार खोल रहे अपनी दुकानें।
जुए में हार-जीत के विवाद में युवक की ईंट से कूंचकर निर्मम हत्या, एकगिरफ्तार
तहसील व पुलिस प्रशासन ने कस्बे में गस्त कर कई दुकानदारों व बिना मास्क के घूम रहे दो पहिया वाहनों के चालान काटे गए। अभियान में उप जिलाधिकारी प्रणता ऐश्वर्या,क्षेत्राधिकारी योगेंद्र सिंह, तहसीलदार शंभू शरण, थाना प्रभारी चिरंजीव मोहन सहित मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद रहा।
क्षेत्राधिकारी मलिहाबाद योगेंद्र सिंह ने बताया कि जिस तरह हमारे देश में कोरोना वायरस तेजी से बढ़ रहा है और मलिहाबाद में भी एक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है इसके दृष्टिगत बाजारों में हम लोगों ने सबको सचेत भी किया गया है और कुछ दुकानदारों पर जुर्माना भी किया गया है जिससे वह खुद ही कोविड-19 का पालन करें और कराएं उन्होंने कहा की दुकानों पर रजिस्टर भी रखवाया गया है जो भी कस्टमर आए उनका नाम पता उस रजिस्टर पर नोट किया जाए और कहा कि यह अभियान अब लगातार जारी रहेगा और कोविड-19 का पालन न करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।