बंगाल में चौथे चरण के मतदान से पहले मुख्यमंत्री और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने भाजपा पर तीखा प्रहार किया है। ममता ने कहा है कि वह बंगाल की शेरनी हैं, जो भाजपा के हमले के आगे नहीं झुक ने वाली।
कूचबिहार में एक चुनावी सभा में ममता ने मतदाताओं का मनोबल बढ़ाने के लिए कहा, वे (भाजपा) असम से गुंडे लाते हैं। वे बम धमाका करते हैं और लोगों को डराते हैं। आप लोग न डरें। वो नहीं चाहते कि यहां की महिलाएं मतदान करें। केंद्रीय सुरक्षा बल माताओं और बहनों को मतदान से रोक रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि भाजपा सत्ता में आई तो असम की तरह राज्य में हिरासत शिविर बनाएगी।
उन्होंने दावा किया कि भाजपा ने 14 लाख बंगालियों को डिटेंशन कैम्प में रखा हुआ है, जिनका कोई भविष्य नहीं है। उन्होंने पुलिस पर गरीबों के की धरपकड़ का आरोप लगाया।
कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते जिलों के डीएम ने लिया अहम फैसला
उन्होंने कहा कि भाजपा अपने पैसे से मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकती। मैं बंगाल की शेरनी हूें, टूट जाऊंगी, लेकिन झुकूंगी नहीं। उन्होंने कहा, हम गुजरात के गुंडों को बंगाल पर कब्जा नहीं करने देंगे। पश्चिम बंगाल में तीन चरण का मतदान हो चुका है और अभी पांच चरण शेष है।