देश के साथ-साथ पश्चिम बंगाल में कोरोना का कहर जारी है। इसके साथ ही तीसरी बार राज्य की मुख्यमंत्री बनीं ममता बनर्जी ने लगातार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिख रही हैं और कोरोना से जुड़े मुद्दे को उठा रही हैं।
शुक्रवार को फिर ममता बनर्जी ने पीएसए प्लांट (प्रेशर स्विंग एडसोर्पशन प्लांट्स) को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने लिखा है, “हमें बताया गया था कि हमें 70 पीएसए प्लांट मिलेंगे, अब हमें बताया जा रहा है कि पहले चरण में चार प्लांट मिलेंगे और बाकी पर स्थिति स्पष्ट नहीं है। दिल्ली के निर्णय न ले पाने के चलते प्लांट स्थापित करने की हमारी योजनाओं और क्षमताओं पर बुरा असर पड़ रहा है। सीएम ने पत्र में आगे लिखा , “हमारी राज्य एजेंसियों द्वारा हमारी खुद की पूरक पीएसए स्थापना योजनाएं दिल्ली में अशांति के कारण परेशान हो रही हैं।”
CM योगी ने टाइम्स ग्रुप की चेयरपर्सन श्रीमती इंदु जैन के निधन पर व्यक्त किया शोक
इसके पहले ममता बनर्जी ने पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कोरोना महामारी के मद्देनजर विदेशों से वैक्सीन आयात करने का अनुरोध किया है, ताकि देश में वैक्सीन की कमी को पूरा किया जा सके और देश के सभी लोगों को त्वरित गति से वैक्सीन दी जा सके।
गौरतलब है कि सीएम का पदभार ग्रहण कहने के बाद से ममता बनर्जी लगातार पीएम को पत्र लिख रही हैं। इसके पहले पश्चिम बंगाल के लिए मेडिकल ऑक्सीजन आपूर्ति बढ़ाने की मांग की थी। ममता बनर्जी ने पीएम को लिखे पत्र में कहा था कि पश्चिम बंगाल में कोरोना के बढ़ते मामले के मद्देनजर राज्य को 550 मीट्रिक टन मेडिकल ऑक्सीजन की जरूरत हो सकती है।