मुरादाबाद। थाना मझोला पुलिस ने अवैध रूप से बेचे जा रहे नशीले कैप्सूल और इंजेक्शन के साथ एक मेडिकल स्टोर(medical store) संचालक को गिरफ्तार (Arrested) किया है। उसके पास से 480 नशीले कैप्सूल और 106 नशीले इंजेक्शन बरामद किए गए। पूछताछ में आरोपित ने इस गोरखधंधे से जुड़े कई और लोगों के नाम पुलिस को बताए हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।
थाना मझोला एसएचओ धनंजय सिंह ने बताया कि शनिवार दोपहर मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक थैले में नशीले इंजेक्शन और कैप्सूल लेकर बेचने जा रहा है। चना पर जयंतीपुर चौकी प्रभारी प्रवीण कुमार की टीम ने सूर्यनगर शराब हट्टी के पास घेराबंदी कर सूर्यनगर निवासी आरोपित अरुण कुमार शर्मा को दबोच (Arrested) लिया। तलाशी लेने पर थैले में से दो डिब्बों में भरे 480 कैप्सूल और 106 नशीले इंजेक्शन बरामद हुए।
एसएचओ ने बताया कि आरोपित अरुण ढक्का में मेडिकल स्टोर की आड़ में नशे के सामान की तस्करी करता है। बाहर से दवाएं और इंजेक्शन लाकर वह मझोला, लाइनपार, करूला, कटघर और आसपास के इलाकों में बेचता था। छताछ के दौरान आरोपित अरुण ने इस गोरखधंधे से जुड़े कई और लोगों के नाम बताएं हैं, जो फिलहाल फरार हैं।
भीषण सड़क हादसे में दो की मौत, तीन घायल
पुलिस उनकी तलाश में जुटी है। एसएचओ ने बताया कि आरोपित अरुण कुमार शर्मा के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।