उत्तर प्रदेश में मेरठ के खरखौदा क्षेत्र में आज हुई पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश घायल हो गये,जिन्हें उनके एक अन्य साथी के साथ गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस प्रवक्ता ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रविवार को खरखौदा पुलिस ने सूचना के आधार पर चेकिंग के दौरान असोडा से अतराड़ा मार्ग की तरफ गैस गोदाम के पास बदमाशों की घेराबंदी की गयी तो बदमाशों ने पुलिस पर जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी।
टीएमसी कार्यकर्ता ने भाजपा कार्यकर्ता को गोली मारी, हमलावर फरार
पुलिस द्वारा की गयी आत्मरक्षार्थ कार्रवाई में आबिद और आयुष घायल हो गये, जिन्हे उनके साथी बदमाश के साथ गिरफ्तार कर लिया।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से 02 अवैध तमंचे, कुछ कारतूस और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल तथा लूट के 02 मोबाइल फोन आदि बरामद कर लिए गये। उन्होंने बताया कि घायल बदमाशों को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाश शातिर किस्म के अपराधी है, जिनके विरूद्व जिले के विभिन्न थानों पर लूट, डकैती, हत्या प्रयास व आम्र्स एक्ट आदि के 16 अभियोग पंजीकृत है। इन बदमाशों ने दो दिन पहले ही लूट की घटना को अंजाम दिया था।