बोस्टन। दुनियाभर में कोरोना महामारी का कहर जारी है। इससे अब तक 7 करोड़ 51 लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं 16 लाख 80 हजार 874 लोगों की मौत हो चुकी है। अध्ययन के अनुसार, पुरुषों में महिलाओं की स्वास्थ्य की स्थिति की तुलना में कोरोना से मरने का खतरा 30 प्रतिशत अधिक है। जर्नल क्लिनिकल इन्फेक्शियस डिजीज में प्रकाशित अध्ययन में कहा गया है कि अस्पताल में भर्ती COVID-19 रोगियों के मरने का अधिक खतरा होता है।
किसान आंदोलन के 25वें दिन श्रद्धांजलि-सभा का आयोजन
यदि वे पुरुष हैं या यदि वे मोटे हैं या मधुमेह या उच्च रक्तचाप से जटिलताएं हैं। शोध में, अमेरिका में यूनिवर्सिटी ऑफ मैरीलैंड स्कूल ऑफ मेडिसिन (UMSOM) के वैज्ञानिकों ने देश भर के 613 अस्पतालों में लगभग 67,000 अस्पताल में भर्ती कोरोना रोगियों का आकलन किया। एक नए अध्ययन में दावा किया गया है कि महिलाओं की तुलना में पुरुषों में कोरोना से मौत का खतरा 30 फीसदी अधिक होता है।
स्थानीय भाषाओं में किसानों को नए कृषि कानूनों के लाभ की जानकारी देगी केंद्र सरकार
अध्ययन में कहा गया है कि जो मरीज मोटापे के शिकार थे, जिन्हें उच्च रक्तचाप था या खराब तरीके से प्रबंधित मधुमेह की वजह से उन लोगों की तुलना में मरने का अधिक खतरा था जिनके पास ऐसी स्थितियां नहीं थीं।अध्ययन में कहा गया है कि इन स्थितियों के साथ 20 से 39 वर्ष की आयु के कोरोना रोगियों में उनके स्वस्थ साथियों की तुलना में मरने के जोखिम में सबसे बड़ा अंतर था।