मेक्सिको की राजधानी मेक्सिको सिटी मे एक बेहद ही भीषण दुर्घटना हो गई है। मेक्सिको सिटी मेट्रो का एक पुल क्षतिग्रस्त होकर गिर गया, इस दौरान उसके ऊपर से मेट्रो रेल गुजर रही थी। सोमवार देर रात हुए इस हादसे में कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई और 70 के करीब लोग जख्मी हुए हैं। मेक्सिको के नागरिक सुरक्षा अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी है। फिलहाल बचाव कार्य जारी है और घायलों को मेट्रो से बाहर निकाला जा रहा है।
मेक्सिकन टेलीविजन और सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहे वीडियो में देखा जा रहा है कि मेट्रो रेल के कोच बीच हवा में लटक रहे हैं। घटनास्थल के आस-पास साइरन बज रहे हैं और लोगों की भीड़ जमा है। मिलिनियो टीवी द्वारा प्रसारित फुटेज में देखा जा सकता है कि पुल के क्षतिग्रस्त होकर गिरने से नीचे खड़ी कारें भी इसकी चपेट में आ गई हैं।
Al momento confirman que al menos 10 personas perdieron la vida en accidente de la línea 12 del #metro, continúan buscando personas. pic.twitter.com/6JmKcWHzN9
— SUUMA Voluntarios 🚑 (@SUUMA_CDMX) May 4, 2021
एक अन्य वीडियो में आपातकालीन चिकित्सा कर्मचारियों और फायर फाइटर्स को घटनास्थल पर मलबे के नीचे से जीवित बचे लोगों की तलाश करते हुए दिखे।
पूर्व SDO ने अस्पताल की तीसरी मंजिल से कूदकर की आत्महत्या
मेक्सिको सिटी की मेयर क्लाउडिया शिनबाउम ने ट्विटर पर कहा कि वह घटना की जानकारी मिलते ही तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। उन्होंने कहा कि घटनास्थल पर फायर फाइटर्स और बचावकर्मी लोगों की मदद के लिए काम कर रहे हैं। घायलों को अस्पतालों में भेज दिया गया है।
हम इस घटना के बारे में अधिक जानकारी थोड़ी देर में सभी को देंगे। शिनबाउम ने कहा कि पुल के मलबे के नीचे एक कार दबी हुई है। बचावकर्मी जिंदा बचे हुए लोगों की तलाश कर रहे हैं। बताया गया है कि ये घटना स्थानीय समय के मुताबिक रात 10.30 बजे मेट्रो लाइन 12 पर हुई।
कंगना रनौत का ट्विटर अकाउंट हुआ सस्पेंड, नियम उल्लंघन का लगा आरोप
इस मेट्रो लाइन का निर्माण तब किया गया था, जब विदेश मंत्री मार्सेलो एबरार्ड मेक्सिको सिटी के मेयर थे। एबरार्ड ने ट्विटर पर कहा कि मेट्रो के साथ आज जो कुछ भी हुआ है, वो बेहद ही दुखद घटना है। इस घटना के पीड़ितों और उनके परिवार के लिए मैं एकजुटता प्रकट करता हूं। उन्होंने कहा कि इस घटना की जांच होनी चाहिए और दोषियों को सजा मिलनी चाहिए। मैं एक बार फिर दोहराता हूं कि मदद के लिए जो कुछ भी जरूरी होगा, उसे मुहैया कराया जाएगा।