मुजफ्फरनगर जिले में सोमवार को 12 साल के एक बच्चे की करंट लगने से मौत हो गयी। पुलिस ने सोवमार को इसकी जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि यह घटना जिले के वसैच गांव में हुई जब यह बच्चा अपने पिता का फोन चार्ज करने के लिये एक तार को जोड़ने का प्रयास कर रहा था।
बच्चे का पिता एक रिक्शा चालक है। पुलिस ने बताया कि इसके तुरंत बाद उसे अस्पताल ले जा गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।