उत्तर प्रदेश में बलिया जिले के बैरिया क्षेत्र से लापता महिला का शव बृहस्पतिवार को एक कुंए में पड़ा मिला।
पुलिस के अनुसार कोटवां गांव निवासी सुहानी खातुन मंगलवार को घर से गायब हो गई थी। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी। आज सुबह बैजनाथ छपरा गांव में कुंए से एक महिला का शव मिला, जिसकी पहचान सुहानी खातुन के रूप में की गई।
उन्होंने बताया कि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि सुहानी की मृत्यु हादसा है या आत्महत्या। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्थिति स्पष्ट होगी। पुलिस अन्य बिन्दुओं पर भी मामले की जांच कर रही है।