सिनेमा जगत का सर्वोच्च सम्मान यानी दादा साहब फाल्के अवार्ड (Dada saheb Phalke Award) इस बार दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) को दिया जाएगा। इस बारे में जानकारी केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने सोमवार को दी है। इससे पहले साल 2023 में यह अवार्ड वहीदा रहमान को दिया गया था।
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा, “मिथुन दा की उल्लेखनीय सिनेमाई यात्रा पीढ़ियों को प्रेरित करती है! यह घोषणा करते हुए मुझे गर्व हो रहा है कि दादा साहब फाल्के चयन जूरी ने महान अभिनेता श्री मिथुन चक्रवर्ती जी को भारतीय सिनेमा में उनके प्रतिष्ठित योगदान के लिए पुरस्कार देने का फैसला किया है।”
उन्होंने कहा, “8 अक्टूबर, 2024 को 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में प्रदान किया जाएगा।”
बता दें कि 74 साल के दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने अपने 48 साल के करियर में बंगाली, हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़, ओडिया और भोजपुरी जैसी भाषाओं की 350 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। उन्होंने अपनी पहली फिल्म ‘मृगया’ (1976) के लिए बेस्ट एक्टर (पुरुष) के नेशनल अवॉर्ड जीता था।
मिथुन को दूसरा नेशनल अवॉर्ड 1993 की फिल्म ‘तहादेर कथा’ के लिए, जबकि तीसरा नेशनल अवॉर्ड 1996 में आई ‘स्वामी विवेकानंद’ के लिए मिला था। इसी साल अप्रैल में उन्हें पद्म भूषण अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया है।