Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

MLC Election: नामांकन करने आये सपा उम्मीदवार के कपड़े फाडे़, कार्यकर्ता टोपी छोड़ भागे

फर्रुखाबाद। फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र में विधान परिषद चुनाव (MLC Election) के लिए नामांकन (Nomination) करने आये सपा उम्मीदवार (SP Candidate) के भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने कपड़े फाड़ दिए।उनके साथ आये समर्थकों की जमकर पिटाई कर दी।हालात बिगड़ते देख सपा कार्यकर्ता टोपी व जूते छोड़ कर भाग गए। कलेक्ट्रेट गेट पर सपा कार्यकर्ताओं को भाजयुमो कार्यकर्ता पीटते रहे।पुलिस मूकदर्शक बनी रही।

विधान परिषद चुनाव के लिए आज नामांकन का आखिरी दिन था। सपा उम्मीदवार हरीश यादव अपने समर्थकों के साथ जैसे ही कलेक्ट्रेट गेट पर पहुंचे उसी समय उनके समर्थकों और भाजयुमो कार्यकर्ताओं में विवाद हो गया।

MLC Election: सपा ने जारी किए 35 प्रत्याशियों के नाम, यहां देखें पूरी लिस्ट

कलेक्ट्रेट गेट पर मौजूद पुलिस के सामने भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने सपा समर्थकों के साथ मार-पीट शुरू कर दी।भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु दत्त भी विधान परिषद के भाजपा से उम्मीदवार हैं। उस दौरान वह भी अपना पर्चा भरने आये थे।

सपा ने यहां से अरविंद गिरी को बनाया एमएलसी के लिए उम्मीदवार

श्री प्रांशुदत्त की मौजूदगी देख पुलिस मूक दर्शक बन गई।भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने सपाइयों को जमकर पीटा। उन्होंने सपा उम्मीदवार के कपड़े फाड़ दिए। मौके की नजाकत भांप सपा कार्यकर्ता जूते और लाल टोपी छोड़ कर भाग गए। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद सपा उम्मीदवार हरीश यादव को नामांकन कक्ष तक भेजा।

Exit mobile version