नई दिल्ली| आईपीएल में जबर्दस्त प्रदर्शन करके ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम में अपनी जगह बनाने वाले मोहम्मद सिराज पिता के निधन के बाद बेहद भावुक दिखाई दिए। सिराज के पिता मोहम्मद गौस का शुक्रवार (20 नवंबर) को निधन हो गया था, वह फेफड़ों की बीमारी से जूझ रहे थे।
सिराज को क्रिकेटर बनाने के लिए उनके पिता ने अपने जीवन में कई त्याग किए और कड़ी मेहनत करके सिराज को इस मुकाम तक पहुंचाया। सिराज के पिता का सपना था कि उनका बेटा एक दिन भारत के लिए खेले और देश का नाम रोशन करे।
सुनील गावस्कर : कोहली की गैरमौजूदगी में कैसे मिलेगी टीम इंडिया को सफलता
सिराज को पिता के निधन का समाचार सिडनी में प्रैक्टिस सेशन खत्म करने के बाद मिला। सिराज ने वेबसाइट से बात करते हुए अपने पिता को खुद का सबसे बड़ा सपोर्ट बताते हुए कहा, ‘मेरे पिता की हमेशा से ही यही इच्छा थी कि मेरे बेटे देश का नाम रोशन करना और वो मैं जरूर करूंगा। यह मेरे लिए बहुत बड़ा झटका है। मैंने अपनी जिंदगी का सबसे बड़ा सपोर्ट खो दिया है। यह उनका सपना था कि मैं देश के लिए खेलूं और मैं खुश हूं कि मैंने इस बात को समझा और उनको खुश होने का मौका दिया।’








