नई दिल्ली| दिल्ली विश्वविद्यालय में स्नातक में आवेदन करने वालों की संख्या तीन लाख से अधिक हो गई है जबकि नामांकन करने वालों की संख्या 4 लाख 65 हजार से अधिक है। ऐसा पहली बार है कि डीयू में आवेदन का आंकड़ा तीन लाख को पार कर पाया है। डीयू में आवेदन करने वालों में 3.1 लाख में से 2.5 लाख सीबीएसई बोर्ड से हैं। जबकि सीआईएससीई बोर्ड के 10,029 है। आवेदन करने वालों में दिल्ली के सबसे अधिक छात्र हैं। दिल्ली के कुल 129587 छात्रों ने आवेदन किया है। जबकि उत्तर प्रदेश के 56926, हरियाणा के 41051 और बिहार के 17366 छात्रों ने आवेदन किया। राजस्थान प्रमुख पांच में सबसे नीचे है यहां से 11331 छात्रों ने डीयू स्नातक दाखिला के लिए आवेदन किया।
डाक विभाग ने निकाली 10वीं पास के लिए नौकरी
ज्ञात हो कि डीयू ने इस साल भी 15 फीसद सीटें बढ़ाई हैं। विगत वर्ष 10 फीसद सीटें बढ़ाई गई थी। डीयू में स्नातक रेगुलर कोर्स में अब सीटों की संख्या लगभग 70 हजार है।
गुरुवार शाम 7 बजे तक डीयू स्नातक में आवेदन करने वालों की संख्या 3,01,111 थी। 31 जुलाई तक इसे और बढ़ने की संभावना है। जबकि इसी समय तक डीयू स्नातक में नामांकन करने वालों की संख्या 465819 थी।
डीयू में हर साल की तरह इस साल भी सबसे अधिक अनारक्षित वर्ग में ही आवेदन हुए हैं। डीयू से प्राप्त जानकारी के अनुसार अनारक्षित वर्ग में 1,94,139 आवेदन, ओबीसी वर्ग में 56793, एससी वर्ग में 35245, एसटी वर्ग में 6625 तथा ईडब्ल्यूएस वर्ग में 7967 छात्रों ने आवेदन किया है।
डीयू में परास्नातक स्तर भी आवेदन करने वालों की संख्या में बढोतरी हुई है। परास्नातक के 70 से अधिक कोर्स के लिए 1,72,869 छात्रों ने नामांकन कराया जबकि 138479 छात्रों ने आवेदन किया है। ज्ञात हो कि परास्नातक में लगभग 12 हजार सीटों पर यह आवेदन आया है। एक सीट पर लगभग 11 दावेदार हैं।
इसमें अनारक्षित वर्ग में 72393,ओबीसी वर्ग में 33035,एससी वर्ग में 20578, एसटी वर्ग में 5315 तथा ईडब्ल्यूएस वर्ग में 7158 छात्रों ने आवेदन किया। एमफिल व पीएचडी में कुल नामांकन 31548 हुए हैं जबकि कुल आवेदन 19854 है।