वाशिंगटन। अमेरिका के दक्षिणी राज्य टेक्सास की एक संघीय जेल में कोरोना संक्रमितों की संख्या बुधवार को बढ़कर 510 हो गयी।
ब्यूरो ऑफ प्रिजंस ने बताया कि टेक्सास के पांचवें सबसे बड़े शहर फोर्ट वर्थ की संघीय जेल-कार्सवेल में 500 महिला कैदी कोरोना वायरस से संक्रमित पायी गयी हैं।
यूपी में कोरोना वायरस से ज्यादा अपराधियों का क्राइम वायरस हावी है : मायावती
तीन सप्ताह पहले जेल में केवल तीन कोरोना मामले थे। वायरस से संबंधित पहली मौत अप्रैल में हुई और दूसरी 12 जुलाई को हुई।
स्थानीय मीडिया ने बताया कि जेल में कई महिला कैदियों को शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हैं। वर्तमान में इस जेल में लगभग 1,357 कैदी हैं।