सभी राज्यों में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे घोषित किए जा चुके हैं। बहुत से युवा हाईस्कूल और इंटरमीडिट पास कर ही सरकारी नौकरी की तलाश करने लगते हैं। ऐसे में उन्हें इस बात की जानकारी जरूर होनी चाहिए कि किस सरकारी विभाग में इनके लिए नौकरियां निकलती है। आइए जानते हैं कि वह कौन सा सरकारी विभाग है, जो सबसे अधिक 10वीं और 12वीं पास के लिए भर्तियां निकलता है।
भारतीय रेलवे (Railways) अपने हर जोन में अपरेंटिस के पदों पर भर्तियों के लिए विज्ञापन जारी करता है। कुछ पदों के लिए अधिकतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं और 12वीं पास, तो कुछ पदों के लिए हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के साथ आईटीआई की डिग्री मांगी जाती है।
रेलवे (Railways) में अपरेंटिस के लिए क्या है आयु सीमा
रेलवे में अपरेंटिस के तहत 15 वर्ष से 24 वर्ष तक के युवा आवेदन कर सकते हैं। 15 वर्ष से कम और 24 वर्ष के अधिक के युवा अप्लाई नहीं कर सकते हैं। उम्र की गणना कब से होगी इसका मानक रेलवे की ओर से तय किया जाता है।
करियर काउंसलर बनने की है चाहत, तो जानिए कितनी करनी पड़ती है पढ़ाई
कैसे कर सकते हैं रेलवे (Railways) अपरेंटिस के लिए आवेदन?
रेलवे (Railways) के जिस जोन की ओर अपरेंटिस भर्ती का विज्ञापन जारी किया जाता है। उस जोन की आधिकारिक वेबसाइट से जरिए योग्य और नोटिफिकेशन के अनुसार निर्धारित मानक को पूरा करने वाले युवा ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं।
चयन प्रक्रिया
अपरेंटिस पदों पर भर्तियों के लिए रेलवे कोई परीक्षा नहीं लेता है। शाॅर्टलिस्ट किए गए कैंडिडेट्स का चयन मेरिट और डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के जरिए किया जाता है। मेरिट लिस्ट शैक्षणिय योग्यता के आधार पर तैयारी की जाती है।