• About us
  • Privacy Policy
  • Disclaimer
  • Terms & Conditions
  • Contact
24 Ghante Latest Hindi News
  • होम
  • राष्ट्रीय
    • उत्तराखंड
    • उत्तर प्रदेश
    • छत्तीसगढ़
    • हरियाणा
    • राजस्थान
  • राजनीति
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • क्राइम
  • मनोरंजन
  • शिक्षा
  • स्वास्थ्य
  • धर्म
  • होम
  • राष्ट्रीय
    • उत्तराखंड
    • उत्तर प्रदेश
    • छत्तीसगढ़
    • हरियाणा
    • राजस्थान
  • राजनीति
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • क्राइम
  • मनोरंजन
  • शिक्षा
  • स्वास्थ्य
  • धर्म
No Result
View All Result

मां ने बेटे का पूछा तो मैंने झूठ कहा- वो ठीक है, ये पीड़ादायक क्षण थेः सीएम शिवराज

Writer D by Writer D
06/06/2022
in Main Slider, मध्य प्रदेश, राष्ट्रीय
0
Shivraj

Shivraj

14
SHARES
176
VIEWS
Share on FacebookShare on TwitterShare on Whatsapp

भोपाल। उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में रविवार शाम को मध्य प्रदेश के श्रद्धालुओं से भरी एक बस खाई में गिर गई। बस में चालक-परिचालक के अलावा मप्र के पन्ना जिले के 28 तीर्थयात्री सवार थे। हादसे में 26 लोगों की मौत हो गई, जबकि चार घायल हैं। मृतकों में मध्य प्रदेश के 25 यात्री और बस का परिचालक शामिल हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivaraj Singh Chauhan) रात में ही उत्तराखंड पहुंच गए थे। उन्होंने घायलों से मुलाकात कर घटनास्थल का जायजा भी लिया।

सोमवार को उत्तराखंड से भोपाल लौटे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह (Shivaraj) ने कहा कि हादसे में घायल राजकुंवर बाई का बेटा नहीं रहा। वह बेटे के बारे में पूछ रही थी। मैंने उन्हें दिलासा दिलाने के लिए झूठ बोला कि आप अपनी चिंता करो, वो ठीक है। वो जिंदगी के बड़े पीड़ादायी क्षण थे। उन्होंने कहा कि 9 जोड़े इस दुर्घटना में नहीं रहे। एक जोड़ा बचा है। घायलों को चोटें बहुत हैं, लेकिन हालत ठीक है।

मुख्यमंत्री चौहान (Shivaraj) ने बताया कि तीर्थ यात्री दो बसों में थे। जो बस आगे जा रही थी, वो खाई में गिर गई। हजार फीट गहरी खाई से लोगों को निकाल कर लाना आसान काम नहीं था। बस ने कई पलटियां खाईं, कोई कहीं गिरा था, तो कहीं पड़ा था। शव बिखरे पड़े थे। बस पहले खाई में गिरी और पलटी खाते हुए पेड़ से टकराकर इसके दो टुकड़े हो गए थे। एक पार्थिव शरीर का हाथ तो बहुत दूर जाकर मिला। प्रधानमंत्री को हादसे की खबर मिली तो उन्होंने तत्काल राहत राशि की व्यवस्था की।

उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद मध्य प्रदेश के 25 तीर्थयात्रियों के पार्थिव शरीर उत्तरकाशी से देहरादून एयरपोर्ट से एयरफोर्स के विमानों से खजुराहो एयरपोर्ट भेज दिया गया है। खजुराहो से पन्ना जिले के गांवों में एम्बुलेंस से पहुंचाया जाएगा। खजुराहो सांसद और मप्र भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा और मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह भी देहरादून में हैं। दोनों तीर्थ यात्रियों की पार्थिव देह लेकर खजुराहो आ रहे हैं।

मम्मी-पापा से बात नहीं करवा रहेः कृष्णा सिंह

हादसे में घायल पन्ना के उदय सिंह और उनकी पत्नी अक्खी राजा का इलाज देहरादून में चल रहा है। उनके बेटे कृष्णा सिंह ने बताया कि मम्मी-पापा से बात नहीं कराई जा रही है। हमने देहरादून जाने का कहा तो कलेक्टर बोले- यहीं रहो। उनका इलाज चल रहा है। मम्मी-पापा और चाचा से एक दिन पहले बात हुई थी। चाचा के नहीं रहने की खबर सुबह 6 बजे मिली। मम्मी-पापा से बात हो जाती तो सुकून मिल जाता।

मौत से डेढ़ घंटे पहले बेटी से कहा- टूर अच्छा है

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के डामटा में जो बस हादसे का शिकार हुई, उसमें पन्ना जिले के रहने वाले बांके बिहारी कट्या और उनके परिवार के 4 लोग सवार थे। बांके बिहारी की पत्नी रामसखी ने रविवार शाम 5 से 6 बजे के बीच पन्ना में रह रही बेटी रंजना से मोबाइल पर कहा था-टूर अच्छा है। तब बस ऋषिकेश से यमुनोत्री के रास्ते पर थी। इसी दौरान बांके बिहारी ने भी अपने दामाद द्वारका प्रसाद पांडे से बात की थी। इसके करीब डेढ़ घंटे बाद टीवी पर बस के खाई में गिरने की खबर आ गई। हादसे के बाद से परिजनों का किसी से संपर्क नहीं हो पाया।

बांके बिहारी के दामाद द्वारका प्रसाद पांडे ने बताया कि 20 मई को 28 श्रद्धालुओं का दल तीर्थ यात्रा के लिए पन्ना से रवाना हुआ था। बांके बिहारी और रामसखी के साथ उनके रिश्तेदार मेनका और सरोज भी इस दल में शामिल थे। तीर्थ यात्रियों की टिकिट बुकिंग का काम पन्ना के किसी खरे सरनेम वाले ट्रैवल एजेंट ने किया था। इसी एजेंट ने तीर्थ यात्रियों के लिए पन्ना से ऋषिकेश तक के लिए प्राइवेट बस बुक की थी। पन्ना के 28 तीर्थ यात्रियों ने ऋषिकेश से चार धाम (यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ, बद्रीनाथ) का सफर शुरू किया था। इन यात्रियों की चारधाम यात्रा के लिए उत्तराखंड ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट की बस में 28 तीर्थयात्रियों के टिकिट बुक हुए थे। तय शेड्यूल के अनुसार 5 जून रविवार को सभी 28 तीर्थयात्रियों ने चारधाम यात्रा शुरू की थी। लेकिन, सफर के पहले पड़ाव यमुनोत्री से करीब 70 किलोमीटर पहले श्रद्धालुओं की बस उत्तरकाशी जिले के डामटा क्षेत्र में खाई में गिर गई।

रामलीला मैदान के पास मिला कटे हुए मानव अंगों से भरा थैला, मचा हड़कंप

खाई में गिरी चौहान ट्रेवल्स की बस के ड्राइवर हीरा सिंह ने चार धाम यात्रा के लिए ऋषिकेश से निकली दूसरी बस के कंडक्टर दीवान सिंह से फोन पर शाम 5.30 से 6 बजे के बीच बात की थी। तब कहा था-खाना साथ खाएंगे। दूसरे बस के कंडक्टर ने हीरा को खाने में दाल, भाजी बनाने की बात कही थी। इसके बाद फोन काट दिया था। इसके करीब एक से डेढ़ घंटे बाद यह हादसा हो गया। हादसे की एक वजह ड्राइवर की नींद पूरी न होना बताई जा रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ड्राइवर दो रातों से सोया नहीं था। यह बात कितनी सच है, यह जांच का मामला है। वहीं, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि ड्राइवर के अनुसार, स्टेयरिंग फेल होने के कारण हादसा हुआ, लेकिन फिर भी हमने इस घटना के मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं। चारधाम यात्रा में लोगों का आना-जाना सुरक्षित हो, इसके लिए हम लगातार रजिस्ट्रेशन का काम कर रहे हैं।

सीएम योगी की प्रदेशवासियों से अपील, पक्षियों के लिए रखें पानी एवं दाना

बस हादसे में जान गंवाने वाले तीर्थ यात्रियों के शव एयरफोर्स के विमान से खजुराहो पहुंचने वाले हैं। यहां से शव वाहनों से पन्ना जिले में पहुंचाएं जाएंगे। शवों को अपने जिले पहुंचाने के लिए प्रशासन ने शव वाहनों की व्यवस्था की है। शव वाहन खजुराहो एयरपोर्ट के बाहर कतार में खड़े हैं। वहीं मृतकों के परिजन भी सुबह से ही खजुराहो एयरपोर्ट पहुंच गए।

Tags: mp newspanna newsshivraj singh chauhanyamnotri bus accident
Previous Post

सामंथा ने ब्रा में करवाया सिजलिंग फोटोशूट, अनुष्का शर्मा ने कही ये बात

Next Post

1406 प्रोजेक्‍ट के जरिए रोजगार को योगी सरकार देगी बूस्‍टर डोज

Writer D

Writer D

Related Posts

Hair Wash
फैशन/शैली

बालों को शैंपू करते समय रखें ध्यान, दूर हो जाएंगी सभी समस्याएं

08/10/2025
Paneer Butter Masala
Main Slider

करवा चौथ के दिनार को स्पेशल बनाएगी ये डिश, फटाफट नोट करें

08/10/2025
Ganesh ji
Main Slider

बप्पा खत्म कर देंगे हर समस्या, करें ये उपाय

08/10/2025
Karwa Chauth
Main Slider

करवा चौथ के दिन भूलकर भी न करें ये काम, टूट सकता है व्रत

08/10/2025
Ahoi Ashtami
Main Slider

अहोई अष्टमी कब है, जानें कब होगा व्रत का पारण

08/10/2025
Next Post
Global Investors Summit

1406 प्रोजेक्‍ट के जरिए रोजगार को योगी सरकार देगी बूस्‍टर डोज

यह भी पढ़ें

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की वर्चुअल एजीएम शुरू , एक लाख शेयर धारक होंगे शामिल

15/07/2020
Koo app launches new logo, see picture

Koo एप ने लॉन्च किया नया लोगो, देखिये तस्वीर

13/05/2021
Arif

दोस्त सारस के लिए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे आरिफ़, लगाएंगे ये गुहार

23/07/2023
Facebook Twitter Youtube

© 2022 24घंटेऑनलाइन

  • होम
  • राष्ट्रीय
    • उत्तराखंड
    • उत्तर प्रदेश
    • छत्तीसगढ़
    • हरियाणा
    • राजस्थान
  • राजनीति
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • क्राइम
  • मनोरंजन
  • शिक्षा
  • स्वास्थ्य
  • धर्म

© 2022 24घंटेऑनलाइन

Go to mobile version