जालौन। यूपी के जालौन जिले के एट कस्बे में एक महिला मानसिक तौर पर अस्वस्थ अपने दो बच्चों की कथित रूप से हत्या की। इसके बाद खुदकुशी कर ली है। पुलिस घटना की वजह आर्थिक संकट और बच्चों का बीमार होना बता रही है।
पुलिस अधीक्षक यशवीर सिंह के जनसंपर्क अधिकारी ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार शाम करीब सात बजे एट कस्बे के गढ़ी मुहल्ले में शबाना (39) नामक महिला का शव बंद कमरे में फांसी के फंदे पर लटकता हुआ पाया गया। उसकी बेटी रोशनी (20) का शव फर्श पर व बेटे आशिक (15) का शव चारपाई पर पड़ा था।
बलिया गोलीकांड का मुख्य आरोपी धीरेंद्र सिंह करना चाहता है सरेंडर, डाली एप्लिकेशन
उन्होंने बताया कि रोशनी व आशिक मानसिक और शारीरिक रूप से अस्वस्थ चल रहे थे। कोंच के पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) राहुल पांडेय ने बताया कि महिला का पति मुस्ताक पेशे से ट्रक चालक है। घटना के समय वह काम पर घर से बाहर था। शाम को मुस्ताक ने बाजार से खरीदकर कुछ फल अपने मुहल्ले के रहने वाले युवक शरीफ से घर भिजवाये, तब घटना का खुलासा हुआ और पुलिस को सूचना दी गई।
सीओ पांडेय ने बताया कि प्रथमदृष्टया ऐसा लगता है कि बेटी और बेटे की हत्या करने के बाद महिला ने बंद कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। तीनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया है । फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं। महिला के पति मुस्ताक के हवाले से पुलिस ने बताया कि आर्थिक संकट और बच्चों की मानसिक बीमारी से अवसाद में आकर महिला ने इतना बड़ा कदम उठाया होगा। मामले की जांच की जा रही है।