लखनऊ। मोहनलालगंज में आत्महत्या करने जा रही महिला को सास ने बड़ी ही सूझबूझ से बचा लिया। पीडि़त महिला का आरोप है कि उसके पति शराब के नशे में उसकी रोजाना पिटाई करते हैं। आरोपित थाने में चौकीदार है।
मामला निगोहां के रतनापुर का है। यहां रहने वाला मैकूलाल थाने में चौकीदार है। मंगलवार को मैकूलाल की पत्नी पूर्णीमा बंद कमरे में आत्महत्या करने जा रही थी। इसी दौरान सास फूलमती की उस पर नजर पड़ गई। फूलमती ने आनन-फानन में मामले की जानकारी मैकूलाल, पुलिस और स्थानीय लोगों को दे दी।
फूलमती कमरे के बाहर से पूर्णीमा को आत्महत्या न करने के लिए कह कर बातों में उल्झाई रही। इसी बीच मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंच गई। पुलिस के कहने पर पीडि़त महिला कमरे से बाहर निकल आई। उसने बताया कि मैकूलाल रोजना शराब पीकर उसके साथ मारपीट करता था।
पत्नी को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप पर पति गिरफ्तार, संतान न होने पर कसता था ताने
पुलिस उसे चौकी चलने के लिए कह रही थी, लेकिन पूर्णीमा ने कहा कि उसका पति थाने में चौकीदार है, पुलिस उसकी सहायता नहीं करेगी। पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने मैकूलाल को हवालात में बंद कर दिया है।