सुलतानपुर। जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के नंदीधाम के पास सड़क हादसे (Road Accident) में मोटर साइकिल सवार दो युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए। इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा साथी गंभीररूप से घायल हो गया, जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है।
कोतवाली क्षेत्र के सैंती पुरुषोत्तमपुर निवासी नंदलाल (35) गांव के ही सूरज (24) के साथ मोटर साइकिल से बीती रात घर लौट रहा था। अभी दोनों ही युवक पीढ़ी-बगिया मार्ग पर कोतवाली क्षेत्र के नंदीधाम के पास पहुंचे ही थे कि अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दिया। दोनों युवकों ने हेलमेट नहीं पहन रखा था। इस कारण उन्हें सिर में गंभीर चोटें आई।
स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में दोनों युवकों को एम्बुलेंस बुलाकर जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान डॉक्टर ने नंदलाल को मृत घोषित कर दिया। जबकि गंभीर रूप से घायल सूरज का इलाज जारी है। नंदलाल की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस में रखाकर विधिक कार्रवाई शुरू की ।